WTC Final की रेस में पड़ोसी देश ने की भारत की मुश्किलें कम, अब इस समीकरण से हर हाल में फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारत का पड़ोसी देश भी अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। जिसकी वजह से टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह आसान होती नजर आ रही है। तो चलिए आपको...

author-image
CAH Cricket
New Update
WTC Final

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दूसरा मैच खेल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारत का पड़ोसी देश भी अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। जिसकी वजह से टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह आसान होती नजर आ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन समीकरण के हिसाब से टीम इंडिया के फाइनल का टिकट पक्का होने जा रहा है…

यह भी पढ़िए- प्रीति जिंटा ने चुराया RCB का हीरा, 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने का रखता है दम, अकेले जिता देगा IPL

WTC की रेस में भारत का पड़ोसी देश

WTC Final

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इसी के साथ भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी इस रेस में लगातार बना हुआ है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सीरीज खेली जा रही है और उसके दूसरे मुकाबले में श्रीलंका मजबूत नजर आ रही है। 

भारत के लिए फाइनल की राह होगी आसान

अगर श्रीलंका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से बड़े बदलाव होते हुए दिखाई देंगे। और श्रीलंका की इस जीत के साथ ही भारत के लिए भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की राह आसान हो जाएगी। हालांकि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही सीरीज में जीत हासिल करने बहुत अहम होगा। 

श्रीलंका और भारत के बीच होगा फाइनल?

श्रीलंका अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 2 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। अगर श्रीलंका इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की हार टीम इंडिया के लिए फाइनल (WTC Final) का सफर आसान कर देगी। इन समीकरणों के हिसाब से भारत और श्रीलंका के बीच पाइनल हो सकता है। 

यह भी पढ़िए- एमएस धोनी को 3.40 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में करेगा CSK की साख खराब

 

India in WTC Final Sri Lanka Cricket team WTC Final