एमएस धोनी को 3.40 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में करेगा CSK की साख खराब

Published - 05 Dec 2024, 12:13 PM

MS Dhoni

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी ही शानदार तरीके से खिलाड़ियों को खरीदा है। 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने के बाद सीएसके 55 करोड़ रुपये पर्स में लेकर ऑक्शन में उतरी थी। लेकिन इस बार एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके ने एक ऐसा खिलाड़ी 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया है जो कि उनके लिए ये सीजन कबाड़ा कर सकता है। हम ऐसा किस खिलाड़ी के लिए कह रहे हैं और क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं…

यह भी पढ़िए- RCB में एंट्री होते ही इस गेंदबाज ने दिखाया स्विंग का कमाल, लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मचाया धमाल, 2 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

एमएस धोनी को लगेगा 3.40 करोड़ का चूना?

एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके के लिए आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अच्छा रहा है। एक बार फिर से सीएसके ने नई टीम खड़ी कर ली है जो कि खिताब जीत सकती है। इस बार राहुल त्रिपाठी को भी सीएसके ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले साल सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी इस बार पीली जर्सी में नजर आने वाले हैं। पिछले कुछ सीजनों से उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है।

राहुल त्रिपाठी का हालिया प्रदर्शन

MS Dhoni

राहुल त्रिपाठी मौजूदा समय में महाराष्ट्र की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास होता दिखाई नहीं दे रहा है। अभी तक इस साल उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें वो एक भी पारी में अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं। 5 मैचों में उनके नाम 118 रन दर्ज हैं, जिसमें केरला के खिलाफ 44 रनों की पारी सबसे बड़ी रही है।

IPL में कैसा रहा राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन

राहुल त्रिपाठी ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की तरफ से की थी। अभी तक वो 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं और एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके उनके लिए 5वीं टीम होगी। पिछले सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे,लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ कास नहीं रहा था। साल 2024 की 6 पारियों में उनके बल्ले से 165 रन ही निकले थे। आपको बता दें साल 2022 में हैदराबाद ने उन्हें 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4.... 13 करोड़ी रिंकू सिंह ने मचाया गदर, रणजी में बल्ले को बनाया तलवार, सिर्फ इतनी गेंद में जड़े 163 रन