RCB में एंट्री होते ही इस गेंदबाज ने दिखाया स्विंग का कमाल, लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मचाया धमाल, 2 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में इस बार तमाम खिलाड़ियों की टीम बदलती हुई नजर आई है। आरसीबी (RCB) ने भी इस बार के ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और टीम काफी...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
RCB

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में इस बार तमाम खिलाड़ियों की टीम बदलती हुई नजर आई है। आरसीबी (RCB) ने भी इस बार के ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) में शामिल हुए एक खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी में स्विंग का कमाल दिखाते हुए 3 गेंदों पर 3 विकेट चटका डाले। आपको बता दें ये खिलाड़ी पिछले 2 सााल से टीम से बाहर है औऱ इस बार आरसीबी (RCB) को खिताब जिताने का हर प्रयास करता हुआ नजर आएगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन हे ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, 300 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़कर दुनिया कदमों में झुकाई

RCB के खिलाड़ी ने मचाया कोहराम

भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में इस बार कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की तरफ से कप्तानी करने वाले स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने झारखंड के खिलाफ कमाल का गेंदबाजी का प्रदर्शन कर के दिखाया है। भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। उनके अलावा इस मैच में यूपी की तरफ से 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 

RCB में शामिल हुए भुवनेश्वर कुमार

RCB

हाल ही में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी (RCB) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले भुवी ने सभी सीजन सनराईजर्स हैदराबाद के लिए भी खेले थे। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले जारी की गई रीटेंशन लिस्ट में उनका नाम नहीं था टीम ने उनको रिलीज करने का फैसला किया था। मेगा ऑक्शन में उनके लिए मुंबई और लखनऊ की टीम बोली लगाती हुई नजर आई लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली। 

भुवी और रिंकू के दम पर जीत मैच

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में रिंकू सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश को जीत दिलाई। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसकी बदौलत यूपी ने बौर्ड पर 160 रनों का स्कोर लगाया। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने जीत के करीब लग रही थी लेकिन भुवी ने हैट्रिक लेते हुए 4 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़िए- CSK के लिए बुरी खबर! IPL 2025 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई अनहोनी, इस वजह से टूटा दिल

Syed Mushtaq Ali Trophy bhuvneshwar kumar RCB