आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है और सभी टीमें एक बार फिर से खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी। रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करती हुई नजर आने वाले हैं।
लेकिन आईपीएल 2025 की शुरूआत से पहले रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें फिलहाल वो शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2025 की शुरूआत से पहले ही क्यों टूटा रूतुराज क दिल…
यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, 35 टेस्ट विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी की रातों-रात प्लेइंग-XI में कराई एंट्री
शतक लगाने से चूके रूतुराज गायकवाड़
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/05/gZV3Kh7kF9IqOY2qcfDW.jpg)
शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। सर्विसेस के खिलाफ खेलते हुए इस गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। ओपनिंग के लिए उतरे गायकवाड़ शुरूआत से ही आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और हर किसी को लग रहा था कि वो शतक बना लेंगे, लेकिन वो 97 रनों पर आउट हो गए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया।
रूतुराज गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी
रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र की तरफ से कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 97 रनों की बेहकरीन पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने महज 28 गेंदों में अपान अर्धशतक पूरा किया था। इस पारी के दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के निकले औऱ उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
आईपीएल में करेंगे सीएसके की कप्तानी
आईपीएल 2025 के लिए रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में रीटेन किया है औऱ एक बार फिर से वो टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने सीएसके की कप्तानी की थी और टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने से बस थोड़ा सा चूक गई थी। एक बार फिर से गायकवाड़ के पास मौका होगा कि वो टीम को खिताब जिताए और टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करें।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले SRH के इस खिलाड़ी की निकल पड़ी गाड़ी, रातों-रात बन गया टी20 कप्तान