IPL 2025 से पहले SRH के इस खिलाड़ी की निकल पड़ी गाड़ी, रातों-रात बन गया टी20 कप्तान
Published - 05 Dec 2024, 05:53 AM

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में हर खिलाड़ी के ऊपर जमकर पैसे लुटाए गए। हर फ्रेंचाइजी ने इस बार के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से नई टीम खड़ी कर ली है। आपको बता दें ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बात करें तो उनके लिए भी ऑक्शन अच्छा रहा। फ्रेंचाइजी ने 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने का फैसला किया था और बाकि खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा। इसी के साथ हैदराबाद (SRH) के एक खिलाड़ी की रातों रात किस्मत चमकती हुई नजर आ रही है। इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया है…आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, BGT के 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रिंकू और अर्शदीप को मौका
क्लासेन को साउथ अफ्रीका ने बनाया कप्तान
साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले ताबड़तोड़ बल्लेबाज एसआरएच (SRH) के खूंखार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की किस्मत बदलती हुई नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के उन्हें साउथ अफ्रीका का कप्तान घोषित कर दिया गया है। इससे पहले अभी तक एडन मारक्रम टीम की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन उनको इस सीरीज से आराम दिया गया है तो ऐसे में उनकी टीम की कमान हेनरिक क्लासेन के हाथों में सौंपी गई है।
श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे मारक्रम
साउथ अफ्रीका के लिए रेगुलर कप्तानी करने वाले ऐडन मारक्रम मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट का हिस्सा हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में टीम के साथ हैं उनको पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। इसी के चलते आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को टी20 सीरीज में कप्तानी का मौका मिला है।
टी20 के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं क्लासेन
टी20 क्रिकेट में हेनरिक क्लासेन एक जाना माना नाम बन चुके हैं। क्लासेन बल्लेबाजी में अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और कई बार उन्होंने टीम को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच भी जिताए हैं। आईपीएल 2025 में क्लासेन एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने उनको 23 करोड़ रुपये में रीटेन किया है।
यह भी पढ़िए- केएल राहुल को Delhi Capitals ने दिखाया ठेंगा! इस 2 करोड़ी खिलाड़ी को कप्तानी सौंप फैंस को भी चौंकाया
Tagged:
heinrich klaasen SRH south africa cricket team IPL 2025