टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर लेगी। फाइनल (WTC Final) साल 2025 जून के महीने में लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाला है। अगर टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ये फाइनल खेलती है तो इस बार किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहेगी। इस फाइनल के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसी हो सकती है WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- सिर्फ 27 साल की उम्र में विराट कोहली से 70 गुना अमीर है ये भारतीय खिलाड़ी, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे दंग
लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल (WTC Final) मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी की तरफ से इस बात का ऐलान किया जा चुका है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेल जाएगा। अगर टीम इंडिया इस संस्करण के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लेती है तो ये लगातार तीसरा फाइनल होगा। इससे पहले हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप दोनों ही फीइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
BGT से तय होगा WTC फाइनल का टिकट
टीम इंडिया को अगर लगातार तीसरी बार बिना किसी की निर्भरता के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनानी है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में शानदार खेल दिखाना होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में तो टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है अब 3 और मुकाबलों में जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया 3-0 से नहीं हारती तो अभी तक टीम इंडिया का फाइनल का टिकट पक्का हो चुका होता।
WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया!
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए अगर टीम इंडिया अपनी जगह बना लेती है तो ऐसे में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव होते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम इंडिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रहे 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाएगा तो वहीं रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को टेस्ट में डेब्यू करवाया जा सकता है। तो चलिए देखते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर बोझ बना है ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास लेकर कर देगा युवा खिलाड़ियों का भला