भारत में अगर सबसे अमीर क्रिकेटर की बात करें तो हर किसी की जुबान पर विराट कोहल (Virat Kohli) से लेकर महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आएगा, लेकिन क्या आपको पता है ऐसा नहीं है। इस दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा एक भारतीय क्रिकेटर ऐसा भी भी है जो कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर है।
इस क्रिकेटर की उम्र महज 27 साल है और ये विराट कोहली से भी 70 गुना ज्यादा अमीर है। इस खिलाड़ी का नाम और नेटवर्थ जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस खिलाड़ी ने हर किसी को पीछे छोड़ते हुए आपार दौलत बना रखी है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, संजू-यशस्वी की एंट्री, तो ये 3 सीनियर हुए बाहर
विराट कोहली से 70 गुना अमीर है ये खिलाड़ी
मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले खिलाड़ी आर्यमन बिरला (Aryaman Birla) दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स और खबरों की मानें तो उनके पास 70 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है जो कि दुनिया के किसी भी क्रिकेटर से कई गुना ज्यादा है। विराट कोहली (Virat Kohli), धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी उनसे इस मामले में कहीं पीछे खड़े नजर आते हैं।
बिरला ग्रुप के वारिस हैं आर्यमन बिरला
आर्यमन बिरला भारत के मशहूर बिजनेस ग्रुप के परिवार से आते हैं। लेकिन शुरूआती दिनों में उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस से हटकर क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2017 में मध्य प्रदेश के साथ रणजी में खेलते हुए की थी। लेकिन आर्यमन बिरला अपने करियर के दौरान भारत के लिए कभी क्रिकेट नहीं खेल पाए।
आर्यमन बिरला का क्रिकेट करियर
आर्यमन बिरला के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू करने के बाद 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले तो वहीं 4 लिस्ट ए के मैच खेले थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है। आईपीएल में उनको राजस्थान की टीम ने साल 2018 में 30 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन फिलहाल वो क्रिकेट खेलना चोड़ चुके हैं और बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं।
यह भी पढ़िए- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले आई चौंकाने वाली खबर, पूर्व भारतीय कप्तान दोबारा संभालने वाला है टीम की जिम्मेदारी