IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले आई चौंकाने वाली खबर, पूर्व भारतीय कप्तान दोबारा संभालने वाला है टीम की जिम्मेदारी
Published - 03 Dec 2024, 11:14 AM

Table of Contents
टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा चुका है। मेहमान भारत ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है और सीरीज (IND vs AUS) में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला एडिलेड में होने वाला है और इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान दोबारा संभालने वाला है टीम की जिम्मेदारी। लेकिन ऐसा क्यों है और कौन है ये पूर्व कप्तान…
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
अजिंक्य रहाणे संभालेंगे टीम की कमान
पिछले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालने वाले दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे आईपीएल 2025 में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर की टीम उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तानी सौंपने का मन बना रही है। मेगा ऑक्शन में केकेआर का मैनेजमेंट एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीद पाया जो कि टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सके।
पिछले सीजन केकेआर ने जीता था खिताब
साल 2024 में हुए आईपीएल में केकेआर की टीम ने खिताब जीता था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकआर ने आईपीएल जीता ता लेकिन मैनेजमेंट ने उनको ही रिलीज करने का फैसला किया औऱ इस बार के ऑक्शन में कोई कप्तानी करने वाला खिलाड़ी नहीं खरीद पाए। केकेआर की नजरों से देखें तो इश बार ऑक्शन उनके लिए सबसे खराब रहा है।
आईपीएल में रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने इस बार दूसरे राउंड की बिडिंग में बेस प्राइज पर ही खरीदा था। पहले राउंड में उनको कोई टीम खरीदने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन दूसरे राउंड में केकेआर ने मजबूरन उनको खरीदा। रहाणे के आईपीएल में कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो 25 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 9 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 16 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़िए- जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, संजू-यशस्वी की एंट्री, तो ये 3 सीनियर हुए बाहर
Tagged:
ajinkya rahane Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus