चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान समेत इन खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

साल 2025 में अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के रूप में खेला जाएगा। हाल ही में इसके होस्टिंग नेशन पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद होता देखा गया। जिसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Champions Trophy

साल 2025 में अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के रूप में खेला जाएगा। हाल ही में इसके होस्टिंग नेशन पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद होता देखा गया। जिसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल का चयन किया गया है। 

पाकिस्तानी टीम अपने सभी मुकाबले घर में ही खेलने वाली है लेकिन भारत के साथ होने वाले मुकाबलों के लिए उसे दुबई आना होगा। पाकिस्तान के लिए भी ये सुनहरा मौका होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जीत हासिल कर क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बढ़ाने का, तो ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि कैसी हो सकती है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम…

यह भी पढ़िए- फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम आई सामने, रोहित-विराट बाहर, तो सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

रिजवान को मिल सकती है कप्तानी

पाकिस्तान की टीम में हाल ही के दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बीते काफी समय से टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन मैनेजमेंट ने देर से ही सही लेकिन बदलाव का सही कदम उठाया जरूर है। बाबर आजम को कप्तानी के पद से हटाया गया है और उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को वन-डे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में हासिल की ऐतिहासिक जीत

Champions Trophy

ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले ही बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को वन-डे और टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल की औऱ 22 साल के सूखे को खत्म किया। इससे पहले साल 2002 में आखिरी बार पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में वन-डे सीरीज जीती थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी होगी पाकिस्तान की टीम?

साल 2025, 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरूआत होने जा रही है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ऊपर काफी दवाब होने वाला है क्योंकि इससे पहले हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम का हाल बहुत खराब नजर आया था और ग्रुप स्टेज से ही टीम को बाहर होना पड़ा था। तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बार कैसी हो सकती है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम आइए आपको बताते हैं…

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (कप्तान) (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत के जाते ही दिल्ली कैपिटल्स का नया कैप्टन फिक्स, फ्रेंचाइजी इस दिग्गज को सौप रही जिम्मेदारी

 

babar azam Champions Trophy Mohammed Rizwan Pakistan Cricket Team