फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम आई सामने, रोहित-विराट बाहर, तो सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे औऱ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे। लेकिन भारतीय टीम की एक बार फिर से फरवरी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट पर नजरें बनाई हुई हैं।

फरवरी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भी किताब पर कब्जा करने के लिए भी टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे औऱ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की टीम..

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर बोझ बना 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, एक भी मैच की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही जगह

ICC टूर्नामेंट के लिए कितना तैयार भारत?

टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 पर कब्जा किया है। इस विश्व कप में जीत के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब साल 2026 में अगला टी20 विश्व कप फरवरी के महीने में होगा। साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विश्व कप

Suryakumar Yadav

रेहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का परमानेंट टी20 कप्तान बना दिया गया है। सार्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया लगातार एक के बाद एक सीरीज में जीत हासिल कर रही है। साल 2024 में टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। इसी के साथ आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है। 

कैसी होगी 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया?

साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) होंगे ये बात तो तय है। इसी के साथ संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में रहेंगे तो वहीं हर्दिक पांड्या और शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते दिखेंगे। गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह और अर्शदीप तेज गेंदबाज के तौर पर टीमे में रहेंगे। चलिए आपको दिखाते हैं कि कैसी हो सकती है 5 सदस्यों वाली टीम इंडिया…

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अरशदीप सिंह, मयंक यादव

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- गाबा का घमंड तोड़ने वाले को KKR ने चुना अपना कप्तान, इस वजह से अचानक लिया गया फैसला

 

T20 Word Cup Final Suryakumar Yadav Rohit Sharma