ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर बोझ बना 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, एक भी मैच की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही जगह

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है और इस सीरीज का पहला मैच हो चुका है। 5 मैचों की सीरीज में अब 4 मैच बचे हुए हैं और पहले मैच के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 की...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है और इस सीरीज का पहला मैच हो चुका है। 5 मैचों की सीरीज में अब 4 मैच बचे हुए हैं और पहले मैच के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

लेकिन इस सीरीज में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि रोहित शर्मा और भारतीय टीम (Team India) पर बोझ बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इस खिलाड़ी ने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन इसके बाद भी किसी भी मैच में अब प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6.... ODI मुकाबले में बवाल काट गए इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय, खेली 180 रन की पारी, कूट डाले 16 चौके 5 छक्के

टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी

Team India

टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे अभिमन्यु ईश्वरन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। आपको बता दें रोहित शर्मा ने निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट से खुद को बाहर कर किया था तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन पर्थ में राहुल को औपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई और उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसके चलते अब अभिमन्यु ईश्वरन की प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए थे फ्लॉप 

भारतीय टीम (Team India) की सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए औऱ ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दौ मैच खेले गए थे। इन मैचों में भी अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका मिल था लेकिन दो मैचों की 4 पारियों में वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया में खेली इन 4 पारियों में उनके बल्ले से केवल 36 रन निकले, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रन का रहा। इसी खराब प्रदर्शन के चलते उनको पर्थ टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई। 

घरेलू क्रिकेट में किए हैं कई कमाल 

भारत की सरजमीं पर घेरलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आता है। हाल ही के दिनों में उनका फॉर्म बेहद ही शानदार रहा था जिसके चलते ही उनको रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम (Team India) में जगह मिली थी। अभिमन्यु ईश्वरन ने खेले 101 मैचों की 173 पारियों में 7674 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 48.87 का रहा है। उनके बल्ले ने आग उगलते हुए 27 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। 

यह भी पढ़िए- बिना खेले 2 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटेगा रोहित का लाडला, गंभीर ने BGT में मौका ना देने का कर लिया फैसला

 

border gavaskar trohpy 2024-25 team india Abhimanyu Easwaran