इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले जेसन रॉय (Jason Roy) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने जाते हैं। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और इंग्लैंड को तेज शुरूआत दिलाई है।
एक बार फिर से उन्होंने वन-डे मैच में बवाल मचाते हुए एख ताबड़तोड़ पारी खेल डाली है। ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय (Jason Roy) ने ताबड़तोड़ 180 रन बना डाले और अपनी इस पारी के दरान उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के भी जड़े। तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने ये पारी किसके खिलाफ खेली है...
यह भी पढ़िए- RCB के लिए छुपारुस्तम साबित होगा ये खिलाड़ी, बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों से बना देगा टीम को चैंपियन
जेसन रॉय की कमाल की पारी
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय (Jason Roy) क्रिकेट जगत में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी करियर के दौरान उन्होंने कई ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं जिसके दम पर इंग्लैंड ने एकतरफा मैच जीते हैं। ऐसी ही एक कमाल की पारी उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। उनक इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर ही इंग्लैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हाराया था।
जेसन रॉय ने की चौकों, छक्कों की बरसात
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान जेसन रॉय (Jason Roy) का था। ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ 151 गेंदों में 180 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की और 16 चौके और 5 छक्के जड़े।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए इस हाई स्कोरिंग मैच में इंगलैंड ने जेसन रॉय (Jason Roy) की पारी की बदौलत जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने शुरू से ही शानदार बल्लेबाजी की और टीम को बड़ी ही आसानी से जीत दिला दी। 7 गेंद रहते हुए इंग्लैंड ने ये मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।