Ajit Agarkar ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले लिया बड़ा फैसला
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) है. उनके कार्यकाल में अभी तक अच्छे निर्णय लिए गए हैं. चाहे वो वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम का ऐलान हो या फिर टी20 विश्व कप 2024. उन्होंने अभी कोई ऐसा फैसला नहीं किया है तो भारत के लिए फायदेमंद साबित ना हुआ हो. वहीं अब उनका कड़ा इम्तिहान होगा.
इग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का फाइनल होगा. जिसमें वह रोहित शर्मा को ही इस बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तान के तौर पर बरकरार रखना चाहेंगे. उनकी कप्तानी में भारत पिछले 2 सालों में 3 फाइनल खेल चुका है. जबकि उपकप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है. वह टेस्ट में भारत के लिए इस रोल को बखूबी निभा रहे हैं.
रोहित- बुमराह के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का खिताब जीते हुए एक जमाना हो गया है. भारत ने आखिरी बार इस प्रारूप में टाइटल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर जीता था. हालांकि साल 2023 में भारत का रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतने का सपना पूरा हो सकता था. अब तक ऑस्ट्रेलिया भारत की जीत में विलेन बनकर सामने आई और हिटमैन का इस ख्वाब को तोड़ दिया. लेकिन रोहित शर्मा साल 2025 से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की करेंगे. उसके बाद फाइनल में भिड़ने वाली टीम को हराकर खिताब जीतना चाहेंगे.
इस काम में उनका साथ विश्व के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह देंगे. वह टीम के उपकप्तान भी है. उनसे फैंस को हमेशा बॉलिंग में काफी उम्मीदें रहती है. वह जब भी गेंदबाजी के लिए आते हैं तो वह भारतीय टीम को निराश नहीं करते हैं और विकेट लेकर मजबूत स्थिति में पहुंचा देते हैं. अगर, WTC 2025 के फाइनल में बुमराह की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलता है तो भारत को विश्व विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि, बुमराह-रोहित से 140 करोड़ लोगों को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी यही चाहेंगे कि इस जोड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताकर इन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जाएगा।