IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में आगे चल रही है। अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शुरू होगा, जो डे-नाइट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि पिछली बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर पिंक बॉल से खेली थी, तो वह 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में टीम इस बार इन सब चीजों से बचना चाहेगी। यही वजह है कि डे-नाइट से पहले भारत की टीम में बदलाव हुआ है। अब कैसी है यह टीम, आइए आपको बताते हैं
IND vs AUS के बीच दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का दल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) से पहले रोहित शर्मा की टीम इंडिया में एंट्री हुई है, जो पिता बनने की वजह से पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। लेकिन वह दूसरे मैच में खेलते नजर आएंगे। साथ ही बुमराह एक बार फिर उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। मालूम हो कि पिछले मैच में बुमराह भारत की जीत के सबसे अहम सूत्रधार थे। उन्होंने 8 विकेट लेकर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई थी। ऐसे में ये दोनों एक बार फिर लीडर के तौर पर साथ नजर आएंगे।
जडेजा और अश्विन दोनों को मिलेगा मौका
इन दोनों के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS)टीम का हिस्सा होने वाले हैं। अनुभव के आधार पर ये खिलाड़ी भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं। ऐसे में डे-नाइट मैच में इनका योगदान काफी बड़ा रहने वाला है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि ये दोनों इस मैच में साथ खेल सकते हैं। क्योंकि एडिलेड में स्पिनरों को भी मदद मिलती है। वॉशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठाया जा सकता है। पहले मैच में जडेजा और अश्विन पर तरजीह देते हुए सुंदर को चुना गया था।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डी-नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपडेट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।