हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)के आयोजन स्थल को लेकर विवाद सुलझने के बेहद करीब है। दरअसल, 50 ओवर का यह आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना था।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 team India ,  Champions Trophy 2025 , pakistan cricket team

Champions Trophy 2025: अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल को लेकर विवाद सुलझने के बेहद करीब है। दरअसल, 50 ओवर का यह आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना था। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। साथ ही, उसने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की पेशकश की।

लेकिन पाकिस्तान इस बात पर अड़ा रहा कि उसे यह टूर्नामेंट अपने देश में ही आयोजित करना है। वह हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं था। लेकिन पिछले दो दिनों में ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसके अनुसार पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपना रुख नरम कर लिया है।

इसकी वजह से तय है कि इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में अगर 50 ओवर का यह आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होता है तो भारतीय स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया

Team India

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के कप्तान की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना कम ही है। यानी यह तो साफ है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी कौन सा खिलाड़ी संभालेगा, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि अगर भारतीय टीम की पिछली वनडे सीरीज पर नजर डालें तो शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिलती नजर आ सकती है।

यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बनाएगा जगह

दूसरी तरफ अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि अय्यर लंबे समय से मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाल रहे हैं, ऐसे में भारतीय टीम उन्हें बड़े इवेंट में जरूर उतारेगी। संजू और पंत के पास विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी होगी। इनके साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है और रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम में जगह बनाते दिख रहे हैं।

 Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षय पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी


ये भी पढिए : फिल सॉल्ट या टिम डेविड नहीं, IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाएगा भारत का ये छुपा रुस्तम, अपने दम पर जिता चुका है ट्रॉफी

 

team india Champions trophy 2025 Pakistan Cricket Team