आईपीएल के 18 वें संस्करण के लिए साउदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इस बार आरसीबी (RCB) ने अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन शानदार तरीके से किया है, ये कहना गलत नहीं होगा।
इस बार के मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) के मैनेजमेंट ने सही खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए एक संतुलित टीम बनाई है। आरसीबी की टीम में इस बार एक खिलाड़ी तो ऐसा है तो अकेले दम पर पूरे मैच को पलट सकता है। ये खिलाड़ी गेंद के साथ साथ बल्ले से भी धमाल मचाता है और हो सकता है कि इस बार आरसीबी के चैम्पियन बनने में अहम योगदान निभाएगा…
यह भी पढ़िए- अगले 10 साल क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले हैं ये 3 धुरंधर, एक तो तोड़ देगा विराट कोहली के सारे रिकॉर्ड
संतुलित नजर आ रही आरसीबी
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) के मैनेजमेंट ने कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस बार आरसीबी (RCB) की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। खबरों की मानें तो इस सीजन में एक बार फिर से आरसीबी की कमान विराट कोहली संभालते हुए नजर आ सकते हैं। टीम में शामिल अगर सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के हिसाब से प्रदर्शन किया तो इस बार आरसीबी पहली बार खिताब जीतती हुई भी नजर आ सकती है।
RCB के लिए छुपारुस्तम खिलाड़ी
आरसीबी (RCB) ने इस बार के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टन को खरीदा है। मेगा ऑक्शन में 4 टीमें लिविंगस्टन के पीछे भागती हुई नजर आई लेकिन अंत में 8.75 करोड़ रुपये की राशि के साथ आरसीबी ने बाजी मार ली। इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले लिविंगस्टन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं जरूरत पड़ने परे गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इस बार के आईपीएल में वो आरसीबी के लिए एक अहम खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं।
लियाम लिविंगस्टन का आईपीएल प्रदर्शन
लियाम लिविंगस्टन ने साल 2019 में पहली बार आईपीएल में कदम रखा था और उन्होंने अपना पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था। राजस्थान की तरफ से उनको ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इसके बाद साल 2022 में पंजाब ने उनको अपने साथ शामिल कर लिया। पंजाब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने साल 2022 में 14 पारियों में 437 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी हासिल किए।