New Update
भारत को विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में एक महान क्रिकेटर मिला है. जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. किंग कोहली ने 36 साल की उम्र में वो सब कुछ हासिल कर लिया है. जिसे पाने के लिए क्रिकेटर्स सपना देखते हैं. उसके बावजूद भी वह पूरा नहीं हो पाता है, मगर विराट ने अपनी कड़ी मेहनत से हासिल कर लिया है. विराट सचिन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा 81 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने तीनों प्रारूपों में 26 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
ऐसे खिलाड़ी एक सदी में एक बार आते हैं. वहीं क्रिकेट की दुनिया में कई उभरते खिलाड़ियों ने अपनी बैटिंग से काफी प्राभावित किया है जो आने वाले कुछ सालों में विराट की बराबरी कर सकते हैं, इस लिस्ट में 3 खिलाड़ियों का नाम काफी आगे चल रहा है, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी है. आइए जानते 3 धुरंधरों के बारे में..
1. हैरी ब्रुक
इंग्लैंड के 25 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) काफी प्रतिभा खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. इस युवा खिलाड़ी ने टेस्ट में 60 की औसत से रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह कि 22 मैच खेले हैं. जिसमें 7 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं. वनडे और टी20 में भी कमाल के आंकड़े हैं. फिलहाल उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से करना नाइंसाफी होगी. हैरी ब्रुक का सैम्पल साइज काफी छोटा है. लेकिन, आने वाले 10 सालों तक क्रिकेट खेलते हैं तो 35 साल की उम्र तक आते आते काफी कुछ हासिल कर लेंगे.