भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच होने हैं जिसका पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा चुका है। पर्थ में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस सीरीज के टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिसको गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा और ऑस्ट्रेलिया से बिना कोई मैच खेले ही भारत वापस लौट आएगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
सरफराज को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। इसी के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम इंडिया के दल में शामिल किया गया था। लेकिन इस सीरीज में गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें किसी भी मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करेंगे। पहले मैच में उनके खेलने की संभावना जरूर थी लेकिन मैनेजमेंट ने उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया।
प्रैक्टिस मैच में प्लॉप रहे सरफराज
सरफराज खान का हालिया प्रदर्शन भी सवालों के घेरे में ही रहा है। उन्होंने अपने शुरूआती करियर में दमदार खेल दिखाया लेकिन इसके बाद मिले मौकों वो भुना नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया में भी दूसरे टेस्ट से पहले खेले गए प्रैक्टिस मैच में उनका बल्ला खामोश ही नजर आया। ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के सामने भी वो केवल 1 रन ही बना पाए। इसी के साथ अब रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है तो उनकी जगह बन पाना मुश्किल ही नजर आ रही है।
टीम इंडिया के लिए सरफराज का प्रदर्शन
सरफराज खान भारत के लिए अब तक 6 मैच खेल चुके हैं। इन 6 मैचों की 11 पारियों में उनके बल्ले से 37.10 की औसत से 371 रन निकले हैं। अपने इस छोटे से करियर के दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। अभी तक उन्होंने अफने सभी मुकाबले भारत में ही खेले हैं और उसमें भी उनको परेशानी की सामना करना पड़ा है। हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी एक 150 रनों की पारी को हटा दे तो उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।