ऋषभ पंत के जाते ही दिल्ली कैपिटल्स का नया कैप्टन फिक्स, फ्रेंचाइजी इस दिग्गज को सौप रही जिम्मेदारी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे तो वहीं लखनऊ के कप्तान रहे केएल राहुल...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rishabh Pant

आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में साउदी अरब में दो दिनों के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन की वजह से एक बार फिर से आईपीएल में खिलाड़ियों की टीमों में बदलाव होता नजर आया है। 

दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे तो वहीं लखनऊ के कप्तान रहे केएल राहुल अब दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। तो आगामी सीजन के लिए दिल्ली के फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि उनकी टीम की कप्तानी कौन खिलाड़ी करेगा….

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6…. मुंबई के लिए खेलते हुए 50 ओवर क्रिकेट में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, इतिहास रहते हुए ठोके 227 रन, आलोचकों को दिया जवाब

दिल्ली की तरफ से नहीं खलेंगे ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 के लिए नए नियमों के मुताबिक हर टीम को 6 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका गया था। लेकिन दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस बार रिलीज करने का मन बनाया था। इसी के चलते ऋषभ पंत आईपीएल में पहली बार दिल्ली की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मेगा ऑक्शन में इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। हो सकता है कि टीम की कप्तानी भी उन्हीं के हाथों में रहे। 

कौन होगा दिल्ली कैपीटल्स का नया कप्तान?

Rishabh Pant

दिल्ली की टीम के लिए मेगा ऑक्शन शानदार रहा और फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से शानदार टीम खड़ी कर ली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दिल्ली से जाने के बाद केएल राहुल को टीम में शामिल कर लिया गया है। मेगा ऑक्शन में उन्हें 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपीटल्स ने खरीदा है। इसी के साथ ये भी लगभग तय ही माना जा रहा है कि राहुल के हाथों में ही इस बार दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। 

आईपीएल में राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड

आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी की बात करें तो उन्हें अच्छा खासा अनुभव है। वो अब तक दो टीमों के लिए कप्तानी कर चुके हैं। पंजाब और लखनऊ की तरफ से कप्तानी करते हुए राहुल ने 61 मैच खेले हैं। जिसमें से 31 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है तो वहीं 31 मैचों में उनको हार का सामना भी करना पड़ा है और 2 मैच टाई भी रहे हैं। तो ऐसे में इनका विनिंग पर्सेंटेज 48.43 का है। लखनऊ पंजाब की टीमों ने उनकी कप्तानी में अच्छा पर्दर्शन भी किया है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम आई सामने, रोहित-विराट बाहर, तो सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

 

Delhi Capitals rishabh pant kl rahul IPL 2025