टीम इंडिया पर बोझ बना है ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास लेकर कर देगा युवा खिलाड़ियों का भला
Published - 04 Dec 2024, 06:39 AM

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने मेजबानों को हराकर सीरीज में 1-0 की अहम बड़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की बेहतरीन शुरूआत कर दी है लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो टीम पर लगातार बोझ साबित हो रहा है। अगर ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर दे तो युवा खिलाड़ियों के करियर के रास्ते का कांटा साफ हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं….
यह भी पढ़िए- जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, संजू-यशस्वी की एंट्री, तो ये 3 सीनियर हुए बाहर
रोहित की फॉर्म टीम इंडिया की चिंता
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने टेस्ट करियर के खारब दौर से गुजर रहे हैं। उनका फॉर्म साथ नहीं दे रहा है और वो लगातार कम स्कोर ही बना रहे हैं। रोहित शर्मा का बल्ला बीती दो सीरीज से खामोश ही नजर आया है। पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल 133 रन ही निकले हैं और इस दौरान वो केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद हुए प्रैक्टिस मैच में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए।
एडिलेड में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में तो रोहित शर्मा भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं थे तो ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और उन्होंने दोनों ही पारियों में दमदार खेल दिखाया। लेकिन अब रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है तो कप्तानी वही करते हुए दिखाई देंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि रोहित शर्मा खुद किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। क्या भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बार फिर से बदलाव होगा या रोहित शर्मा बिना कोई छेड़खानी किए 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
रोहित को ले लेना चाहिए संन्यास?
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में खिताब पर कब्जा करने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन क्या अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लेना चाहिए। बीते काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म खराब चल रहा है तो वहीं उकी उम्र की बात करें तो वो अब 37 साल के हो चुके हैं। ऐसे में अगर वो टेस्ट क्रिकेट से भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो हैरानी वाली बात नहीं होगी।
यह भी पढ़िए- इस खिलाड़ी को ऑक्शन में नहीं लेने का विराट कोहली को रहेगा गम, अगले 3 साल खून के आंसू रोएगी RCB
Tagged:
team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 Rohit Sharma