एडिलेड टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, 35 टेस्ट विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी की रातों-रात प्लेइंग-XI में कराई एंट्री
Published - 05 Dec 2024, 06:17 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। इस सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इसी बीच टेस्ट से कुछ समय पहले ही टीम में बड़ा बदलाव नजर आया है। 35 टेस्ट विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज की रातों-रात प्लेइंग-XI में एंट्री हुई है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- केएल राहुल को Delhi Capitals ने दिखाया ठेंगा! इस 2 करोड़ी खिलाड़ी को कप्तानी सौंप फैंस को भी चौंकाया
एडिलेड टेस्ट से पहले प्लेइंग-XI में बदलाव
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्लेइंग-XI का ऐलान किया गया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है। जोश हेजलवुड को इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा तो वहीं उनकी जगह टीम में स्कॉट बॉलैंड की एंट्री हुई है। हेजलवुड का पिंक बॉल टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के बड़ा झटका माना जा रहा है।
हेजलवुड की इंजरी कितनी गंभीर?
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की इंजरी कितनी सीरियस है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) में उनको इंजरी नहीं हुई थी तो शायद प्रैक्टिस के दौरान वो घायल हुए हैं। लेकिन पिंक बॉल टेस्ट के लिए हेजलवुड का प्लेइंग-XI में ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले साल भारत के 36 ऑल आउट में हेजलवुड ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी।
स्कॉट बॉलैंड का टेस्ट करियर
हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किए गए स्कॉट बॉलैंड (Scott Boland) का टेस्ट करियर 10 मैचों का है। लेकिन उन्होंने खेले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मैचों की 19 पारियों में उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में हुए इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मैच में स्कॉट बॉलैंड खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। अगर हेजलवुड की इंजरी गंभीर नहीं होती है तो तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में वो एख बार फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित-गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, Team India पर लगा बैन, सामने आई यह बड़ी वजह
Tagged:
Scott Boland team india australia cricket team josh hazelwood ind vs aus