ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही भारतीय टीम (Team India) अब दूसरे टेस्ट की तैयरी में जुटी हुई है। पर्थ टेस्ट के बाद अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेल जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें कि ये डे-नािट टेस्ट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।
लेकिन इस मैच की प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि टीम इंडिया (Team India) को अपने आगे के प्रैक्टिस सेशन को लेकर बड़ा फैसला लेना पड़ा है। प्रैक्टिस के दौरान ऐसा क्या हुआ कि अचानक से ये फैसला लिया गया है…आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है…
प्रैक्टिस सेशन को लेकर बड़ा फाैसला
टीम इंडिया (Team India) ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है और सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) ने प्रैक्टिस सेशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। टीम इंडिया अब कोई प्रैक्टिस सेशन खुले में दर्शकों के बीच नहीं करेगी। एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने ओपन ट्रेनिंग सेशन पर बैन लगा दिया है।
ओपन ट्रेनिंग पर क्यों लगा बैन?
ओपन ट्रेनिंग सेशन पर बैन लगाने की वजह की बात करें तो इसके लिए दर्शकों के खराब व्यवहार को बताया जा रहा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ दर्शकों का व्यवहार ठीक नहीं था जिसके चलते मजबूरन मैनेमेंज को यह फैसला उथाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में अब कोई भी फैंन अपने चहेते भारतीय खिलाड़ी को प्रेक्टिस के दौरान नहीं देख पाएगा।
खिलाड़ियों पर हुई अभद्र टिप्पणी
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार एडिलेड टेस्ट से पहले हुए भारतीय टीम (Team India) के प्रैक्टिस सेशन में 3 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ इक्ट्टठा हो गई। लोग जोर जोर से बात कर रहे थे तो वहीं कई खिलाड़ियों के ऊपर अभद्र टिप्पणी भी की गई। विराट कोहली, ऋषभ पंत से रोहित शर्मा तक को लोगों ने नहीं छोड़ा और गंदे कमेंट्स किए। खिलाड़ियों को भी इस तरह के व्यवहार से काफी परेशानी होती है। जिसके बाद बीसीसीआई ने फैसला किया कि फिलहाल अब ओपन ट्रेनिंग सेशन नहीं होंगे।
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, BGT के 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रिंकू और अर्शदीप को मौका