पाकिस्तान टीम ने विश्व क्रिकेट में लिखा नया इतिहास, एकतरफा मुकाबले में पड़ोसी देश को 10 विकेट से धूल चटाकर जीता वर्ल्ड कप
Published - 04 Dec 2024, 10:22 AM

पाकिस्तानी क्रिकेट की टीम (Pakistan Cricket Team) इन दिनों जिमबाब्वे के दौरे पर है। इस दौरे पर पहले पाकिस्तान की टीम ने वन-डे सीरीज में जीत हासिल की है और उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी 2-0 से आगे चल रही है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के इस दौरे का आखिरी मुकाबला 5 दिसंबर को खेला जाएगा। इसी के साथ खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तानी टीम ने क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है…
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर बोझ बना है ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास लेकर कर देगा युवा खिलाड़ियों का भला
पाकिस्तानी टीम ने किया कमाल
खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) ने विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया है। तो इसके बारे में आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप जीता है। पाकिस्तान की ब्लाइंड टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। इसी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि आपको बता दें भारत ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था।
भारत क्यों नहीं खेला ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप
भारतीय टीम ने इस बार ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया था। इस बार ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी तो क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया ने साफ कर कर दिया था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी। पिछली बार हुए ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश को हरा जीता खिताब
पाकिस्तान ने पड़ोसी देश बांग्लादेश की टीम को हराते हुए ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और बांग्लादेश के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 20 ओवरों में 139 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान को कोई भी परेशानी होती नहीं दिखाई दी और टीम ने 10 विकेट से मैच जीतते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत का कप्तान-उपकप्तान बदलना तय, फिर ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी
Tagged:
Pakistan Cricket Team Indian blind cricket team World Cup