टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट की बात करें तो साल 2024 बेहद ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपना नाम किया और इसी के साथ दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।
इसके बाद से टी20 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को हाथों में सौंपी गई और टीम इंडिया ने पूरे साल कोई भी सीरीज नहीं हारी। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट ने घरेलू क्रिकेट में भी तबाही मचा दी है और 300 की स्ट्राइक रेट के साथ शतक जड़ा। आइए आपको बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं….
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले SRH के इस खिलाड़ी की निकल पड़ी गाड़ी, रातों-रात बन गया टी20 कप्तान
रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का कमाल
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिसके के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनकी जगह टीम में सलामी बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा रहा है। भारत के घरेलू टूर्नामेंट शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड पारी खेल डाली है। उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 28 गेंदों में शतक जड़ इतिहास रच दिया है।
सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में उर्विल पटेल के साथ दूसरे नंबर पर खड़े हो गए हैं। भारत की तरफ से 28 गेंदों में शतक ही सबसे तेज है और उर्विल पटेल से पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था। उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 32 गेंदों में शतक जड़ा था। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 11 छक्के निकले।
टीम इंडिया के लिए अभिषेक का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा बीते काफी समय से टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा बने हुए हैं और संजू सैमसन के साथ टीम इंडिया की पारी की शुरूआत कर रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उनके उनका इंटेंट रन बनाने के लिए 100% दिखाई दिया है। टीम इंडिया के लिए केलते हुए उन्होंने एक शतक और एक अर्धसतक जड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने एक बार फिर से फॉर्म में वपासी के संकेत दिए थे।