आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अगर कोई टीम पर्स में सबसे ज्यादा पैसे लेकर पहुंची थी तो वो पंजाब किंग्स थी। मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने केवल दो खिलाड़ियों को रीटेन करने का फैसला किया था और उनके पास पर्स में 110.50 करोड़ रुपये बचे हुए थे।
पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में शानदार तरीके से खिलाड़ियों पर पैसे खर्च किए और कई बड़े नामी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। ऐसा ही एक खिलाड़ी उन्होंने खरीद लिया है जो कि अपनी ताबड़तोड़ आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पिछले सीजन में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलने वाला ये खिलाड़ी अकेल दम पर मैच जिताने का दम रखता है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
प्रीति जिंटा ने चुराया RCB का हीरा
प्रीति जिंटा ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने का दम रखते हैं। ऐसा उन्होंने कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में कर के भी दिखाया है। पिछले सीजन तक मैक्सवेल आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे।
पंजाब की टीम में हुई दोबारा एंट्री
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले मैक्सवेल पंजाब के लिए 5 सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा था। पंजाब की टीम एक बार ही फाइनल तक का सफर तय किया है और उस सीजन में मैक्सेवेल का बल्ला जमकर गरज रहा था। साल 2014 में मैक्सवेल ने आईपीएल की 16 पारियों में 552 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.75 का रहा था।
आईपीएल में मैक्सेवेल का प्रदर्शन
पिछले सीजन में आरसीबी (RCB) की तरफ से मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था औऱ शायद यही कारण रहा होगा कि आरसीबी ने उनको रिलीज करने का फैसला किया। आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 टीमों के लिए 134 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2771 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा है। इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 37 विकेट हासिल किए हैं। इश सीजन में पंजाब को एक बार फिर से उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
यह भी पढ़िए- 25 की उम्र में अर्श से फर्श पर आया इस भारतीय सुपरस्टार का करियर, टीम इंडिया से खत्म हुआ करियर, अब इस देश का थामा दामन