आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अनसोल्ड जाना पड़ा है। शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केशव महाराज, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल समेत कई दिग्गजों को खरीदार नहीं मिले। इस बीच ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में किसी भी फ्रेंचाइजी ने 26 वर्षीय खूंखार बल्लेबाज को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अब इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) में धमाकेदार प्रदर्शन कर बवाल काट दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी.....
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही
सऊदी अरब में आयोजित आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक रहा। ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। हालांकि, इस बीच कई खिलाड़ियों को अनसोल्ड रहकर निराशा का सामना करना पड़ा। इनमें से एक हैं 26 वर्षीय बल्लेबाज उर्विल पटेल। उन्होंने मेगा नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा था। लेकिन इतनी रकम के बाद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा।
SMAT में किया तूफ़ानी प्रदर्शन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहने के बाद उर्विल पटेल का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में गरजा। गुजरात के लिए खेलते हुए उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और फ्रेंचाइजियों को करारा जवाब दिया। छह मैचों की छह पारियों में उन्होंने 78.75 की औसत से 315 रन बनाए और टूर्नामेंट में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229.92 रहा। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के लिए उर्विल पटेल को 20 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया।
घरेलू क्रिकेट रहा है ऐसा प्रदर्शन
उर्विल पटेल का घरेलू टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा है। 2018 में टी20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 47 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 47 पारियों में 1162 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल है। अपने इस प्रदर्शन से उर्विल पटेल ने साबित कर दिया है कि वह टी20 क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ सकती है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में अब तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। इसी के साथ बताते हुए चले कि छह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 158 रन बनाने में सफल रहे हैं। 14 लिस्ट ए मुकाबलों में उर्विल पटेल 415 रन जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के बीच टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने कर लिया संन्यास का फैसला, अब इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के हाथ लगा एमएस धोनी का लकी चार्म, दीपक चाहर नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा चैंपियन वाला काम