टीम इंडिया (Team India) 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत ने इस बड़ी सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ में खेले गए पहले मैच में 295 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल के साथ खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि, लंबे समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिले. ऐसे में ये खिलाड़ी संन्यास लेकर दूसरे देश से खेलने का इरादा बना सकते हैं.
एडिलेड टेस्ट के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास ?
टीम इंडिया (Team India) के मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए काफी यंग टीम को चुना है. इस दौरे पर हर्षित राणा और नीतिश कुमार रेड्डी जैसे अनुभवहीन खिलाड़ियों को मैका दिया. दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पर्थ और एडिलेड टेस्ट का हिस्सा बने.
लेकिन, क्रिकेट बोर्ड का एक हैरान कर देने वाला फैसला देखने को मिला, जिन खिलाड़ियों ने विश्व भर में क्रिकेट खेला है. इतना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. उसके बावजूद भी चयनकर्ताओ ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना. हम यहां बात कर रहे हैं दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की.
दोनों खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल करने लायक नहीं समझा. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियो के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं भविष्य में वापसी का कोई चांस नहीं दिख रहा है. वहीं अगर, पुजार-रहाणे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो किसी को ई हैरानी नहीं होगी.
इस देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए आ सकते हैं नजर
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) की रीढ़ माने जाते हैं. टेस्ट में भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. लेकिन, अब इन दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौरे से गुजर रहे हैं. अब भविष्य में वापसी की कहीं से कहीं तक उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही है.
भारत में मौका नहीं मिलने के बाद चेतेश्वर पुजारा- अजिंक्य रहाणे भारत छोड़ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आगामी सीजन के लिए काउंटी क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी अपना करार बढ़ा सकते हैं. बता दें कि पुजारा काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलते हैं. जबकि रहाणे ने लेस्टरशायर के लिए डेब्यू किया था. वह आगे भी इस टीम के साथ अपना अनुबंध बढ़ा सकते हैं.