6,6,6,6,4,4,4,4... 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की धूम, एशिया कप के सेमीफाइनल में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी

बिहार के सचिन तेंदुलकर माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 एशिया कप 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) के सेमाफाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की. वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों में ठोक दी फिफ्टी....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बिहार के लिटिल मास्टर Vaibhav Suryavanshi ने खेली तूफानी पारी, अंडर-19 विश्व कप में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दी फिफ्टी 

बिहार के लाल Vaibhav Suryavanshi ने खेली तूफानी पारी, अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दी फिफ्टी

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के सचिन तेंदुलकर माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.  उन्हें 13 साल की उम्र में 1 करोड़ 10 लाख में राजस्थान ने खरीदा है. आईपीएल से पहले इस लिटिल मास्टर का सिलेक्शन अंडर-19 एशिया कप 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) में हुआ.

वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अंडर-19 एशिया कप में आग उगल रहा है. उनके बल्ले से एक बाद एक शानदार पारी देखने को मिल रही है. वहीं 6 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सूर्यवंशी ने विस्फोट पारी खेली. उन्होंने मात्र 24 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी. 

Vaibhav Suryavanshi ने सेमीफाइनल में 24 गेंदों में बनाई फिफ्टी

Vaibhav Suryavanshi ने सेमीफाइनल में 24 गेंदों में बनाई फिफ्टी

अंडर-19 एशिया कप 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024) का दूसरा सेमाफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) शानदार बल्लेबाजी करने का मुशायरा पेश किया. इस साल 13 के भारतीय बल्लेबाज ने आक्रमाक बल्लेबाजी करते हुए  श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले.

 Vaibhav Suryavanshi 67 रन बनाकर हुए आउट

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर्स में 173 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में पारी की शुरुआत करने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आए. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी, शायद उन्हें यह कह भेजा गया होता इस स्कोर को जितनी जल्दी हासिल कर तो भारत के लिए बेहतर होगा कि नेट रन रेट काफी मायने रखता है.

वैभव सूर्यवंशी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए आक्रमक बैटिंग की. हालांकि वैभव अपने शतक से चूक गए. श्रीलंका के खिलाफ सूर्यवंशी 36 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी से टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित हो गई है. खबर लिखे जाने तक भारत के लिए जीत महज एक ओपचारिकता है. 

अंडर-19 एशिया कप 2024 में बल्ले से किया इम्प्रेस 

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए यह कहा जाए की छोटा पैकेज बड़ा धमाका तो गलत नहीं होगा. क्योंकि, उन्होंने 13 साल की उम्रम में अंडर-19 एशिया कप में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वाकई उनकी तारीफ करना बनता है. पाकिस्तान के खिलाफ भले ही 1 रन बनाकर आउट हो गए हो. लेकिन, उसके बाद उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से 24, 76* और 67 रनों की पारी देखने को मिली.

यह भी पढ़े:  6,6,6,4,4,4,4,... अजिंक्य रहाणे ने IPL 2025 से पहले टी20 में काटा गदर, सिर्फ इतनी गेंद में 95 रन ठोक खेली ऐतिहासिक पारी

Vaibhav Suryavanshi U-19 World Cup