New Update
Ajinkya Rahane: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 14 मार्च से होने की संभावना है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल सकता है. लेकिन आईपीएल शुरु होने से पहले दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आक्रमक तेवर दिखाए. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. रहाणे ने सिर्फ इतनी गेंदों में 95 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.
Ajinkya Rahane ने खेली 95 रनों का तूफानी पारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन शुरु होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले भारत में इन दिनों देश की सबसे प्रतिशिष्ट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का विकराल रूप देखनो मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश के गेंदबाजों के घागे खोल दिए.
उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेली. लेकिन, वह अपने शतक से चूक गए. बता दें कि पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे सिर्फ 54 गेंदों खेली. जिसमें उन्होंने 175.93 के धुंआधार स्ट्राइक रेट से 95 रन ठोक दिए. इस दौरान रहाणे के बल्ले से 9 चौके और 4 गगनचुबी छक्के भी देखने को मिले.
Ajinkya Rahane 95 vs Andhra
— BRUTU #AUG21 ❤️ (@Brutu24) December 6, 2024
I think Bro giving audition for KKR Captaincy under Shreyas Iyer's Captaincy 🤐 pic.twitter.com/dlkRP2WjXL
मुंबई की जीत के हीरो बने अजिंक्य रहाणे
हैदराबाद में आंध्रा और मुंबई (Andhra vs Mumbai) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए आंध्रा की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई ने 19.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इसी के साथ मुंबई ने 6 विकेट से आंध्रा को 4 विकेट से धूल चटा दी. मुंबई की इस जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रहे. उन्हें 95 रनों की विस्फोटक पारी के लिए मैच के बाद मैन ऑफ द प्लेयर भी चुना गया.
IPL 2025 में केकेआर की टीम का होंगे हिस्सा
दुबई में हुए मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीद लिया. मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था. रहाणे एक बाबर फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें लेकर खबरे यह भी चल रही है कि केकेआर की श्रेयस अय्यर को रिलीज किए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को कप्तान भी बना सकती है. कैप्टेंसी के मामले में अजिंक्य रहाणे काफी अनुभवी खिलाड़ी है.