"और ले स्टार्क से पंगा", यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर किया OUT, तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

पर्थ टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला एडिलेड में खामोश रहा। वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Yashasvi Jaiswal (1)

पर्थ टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेलने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला एडिलेड में खामोश रहा। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे। वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का मजाक उड़ाते नजर आए।

यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप 

yashasvi jaiswal

एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर उनका विकेट ले लिया। भारतीय बल्लेबाज उनकी आउटस्विंग गेंद से चकमा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके साथ ही मिशेल स्टार्क ने पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल से स्लेजिंग का बदला भी ले लिया।

पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल-मिचेल स्टार्क के बीच हुई थी नोकझोंक 

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली थी। हुआ ये था कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मिचेल स्टार्क ने भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा से मजे लेने के लिए कहा था कि उनकी गेंद काफी स्लो आ रही है।

 इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के यह कहाकर मजे लिए कि वह स्लो गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, अब एडिलेड में पहली गेंद पर आउट होने के बाद क्रिकेट फैन्स ने इस मामले को लेकर यशस्वी जायसवाल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया।

यशस्वी जायसवाल की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, 300 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़कर दुनिया कदमों में झुकाई

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6... अक्षर पटेल का सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में आतंक, 280 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को पीटकर 20 गेंदों में ठोके 56 रन

mitchell starc border gavaskar trohpy ind vs aus yashasvi jaiswal