IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-XI का ऐलान, खुद को ड्रॉप कर इस खिलाड़ी को दिया चांस

Published - 05 Dec 2024, 08:09 AM

Rohit Sharma announced playing XI for IND vs AUS Adelaide test dropped himself and gave chance to th...

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच (IND vs AUS) होगा, जो 6 दिसंबर से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में आमने-सामने होंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसके लिए कप्तान ने अंतिम ग्यारह का भी ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं IND vs AUS दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित 11 कैसी होने वाली है….

ऐसी होगी भारत की ओपनिंग जोड़ी

yashasvi jaiswal-kl rahul

एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने कौन आएगा। वहीं, अब भारतीय कप्तान ने इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग के लिए आएगी। पर्थ टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी के खराब प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार वापसी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई। इसलिए कप्तान ने ओपनिंग पर खुद को ड्रॉप कर केएल और यशस्वी से ही ओपन कराने का फैसला किया है।

IND vs AUS: मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव

दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में काफी बदलाव होने वाले हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद देवदत्त पाडिक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। चौथे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दिखाइए देंगे। पांचवें नंबर पर खुद कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ऋषभ पंत को छठे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है। वहीं, निचेल क्रम में नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर मोर्चा संभाल सकते हैं।

IND vs AUS: गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अंत में बात की जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी पर होगी। स्पिनर गेंदबाजी के लिए वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया जा सकता है। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में वह एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे।

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वापसी से प्लेइंग-XI में खेल रहे 1-2 नहीं बल्कि इन 4 खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, टीम से होंगे ड्रॉप

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही क्रिकेट करियर को अलविदा कहेगा ये दिग्गज, खुशी-खुशी Team India से लेना चाहता है विदाई

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर