IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की खूंखार प्लेइंग-XI का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई सप्राइज़ एंट्री, भारत की बढ़ी टेंशन

Published - 05 Dec 2024, 05:29 AM

IND vs AUS  (9)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर सकी। पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS) में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 295 रनों से धूल चटाई थी। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियन टीम का लक्ष्य दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर सीरीज में वापसी करने का होगा। लेकिन इससे पहले टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। अगले मैच (IND vs AUS) के लिए 35 वर्षीय खिलाड़ी को मौका मिला है।

ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

Usman Khawaja

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की ओर से ओपनिंग के लिए अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा आएंगे। पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज नेथन मैकस्वीनी आएंगे। 25 वर्षीय बल्लेबाज पिछले मैच में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहा था। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा था। हालांकि, अब एडिलेड टेस्ट मैच दमदार प्रदर्शन कर वह अपने बल्ले का दम साबित करने की कोशिश करेंगे।

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

एडिलेड टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिडिल ऑर्डर में कोई भी बदलाव नहीं किया है। पर्थ में बल्लेबाजों के असफल होने के बावजूद कप्तान पैट कमिंस ने उन पर भरोसा जताया और टीम में जगह दी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन को भेजा जाएगा। धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड पांचवें पर बैटिंग के लिए उतरेंगे। एलेक्स कैरी मिशेल मार्श के साथ निचले क्रम में मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा वह टीम के विकेटकीपर भी होंगे।

गेंदबाजी विभाग में हुआ बदलाव

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव किया है। दरअसल, घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजर्ड होने की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसकी वजह से 35 वर्षीय तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की अंतिम एकादश में में एंट्री हुई है। वह 10 मैचों में 20.34 के औसत से 35 विकेट हासिल कर चुके हैं।

इस दौरान एक बार ही वह पारी मे पांच विकेट झटकने में कामयाब हुए। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। स्पिन के लिए टीम के पास नेथन लियोन के अलावा मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड का विकल्प मौजूद होगा।

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

यह भी पढ़ें: घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, Rinku SIngh कप्तान, जायसवाल उपकप्तान

यह भी पढ़ें: गंभीर की जिद के आगे ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी, टूरिस्ट बनकर घूम रहा है Team India के साथ

Tagged:

josh hazelwood Scott Boland ind vs aus pat cummins
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.