IND vs AUS: विराट-यशस्वी का शतक, बुमराह-सिराज-हर्षित की तिकड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा दम, पर्थ में भारत ने गाड़ा जीत का झंडा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

author-image
CA Hindi Desk
एडिट
New Update
India Beat Australia by 295 runs in IND vs AUS 1st Perth Test Match

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों पर सिमटने के बाद भारत ने पर्थ टेस्ट में शानदार वापसी की और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन कंगारू टीम के 7 विकेट गिरे। मेजबान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। ट्रेविड हेड ने 89 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। मैच के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर पर्थ में शानदार शुरूआत कर दी है।

यह भी पढ़ेंः अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले रहे संन्यास

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी की चौथी ही गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को शून्य के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद चौथे ही ओवर में सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विराट कोहली के हाथों कैट आउट कराया। कमिंस 2 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जसप्रीत बुमराह ने पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर मार्स लबुशेन को एलबीडबल्यू कर दिया। वह 3 रनों का ही योगदान दे सकें।

हालांकि चौथे दिन उस्मान ख्वाजा (4) और स्टीव स्मिथ (17 ) का विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श (47) ने पारी को थोड़ा जरूर संभाला लेकिन बुमराह ने हेड को 89 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मज सिराज ने और नीतीश कुमार रेड्डी ने विकेट चटकाए। 

IND vs ASU: कोहली-जायसवाल ने खेली थी शतकीय पारी

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरी पारी में पलटवार करते हुए पहले यशस्वी जायसवाल और फिर विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में पहला और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। जायसवाल ने 297 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली 143 गेदों में 100 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे जिसके दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 533 रनों का लक्ष्य रखा था। 

IND vs AUS: जाने मैच में क्या हुआ?

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन ही बना सकी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (41) और ऋषभ पंत (37) टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद भारतीय गेंदबाज कंगारूओं पर हावी रहे। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पहली पारी में 104 रनों पर ही ढेर हो गई।

जसप्रीत बुमराह ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया है। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को 487 रनों पर घोषित कर दिया और विपक्षी टीम के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन कंगारू टीम दूसरी पारी में रनों पर ही सिमट गई। 

295 रनों से भारत ने पर्थ में गाड़ा जीत का झंडा

खेल के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर शानदार शुरूआत की। इसके बाद ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ ऑस्ट्रेलिया की लाज बचाने के लिए एक छोर से लड़ते रहे। एक समय लगा उन्होंने मैच में जान फूंक दी है। लेकिन 47 रन बनाकर मार्थ नीतीश रेड्ड के सामने घुटने टेक दिये। फिर क्या था 89 रन बनाकर बुमराह की जाल में ट्रेविस हेड भी फंस गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और अंत में 238 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमट गई और 295 रनों से पर्थ में भारत ने जीत का झंडा गाड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद कोई भारतीय नहीं बल्कि ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ले रहा संन्यास, कंगारुओं को जिताए कई यादगार मैच

jasprit bumrah pat cummins ind vs aus Border-Gavaskar trophy