टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ये सीरीज टीम इंडिया के लिए साल 2024 की आकिरी सीरीज थी। आगामी साल में टीम इंडिया को कई अहम टी20 सीरीज खेलनी है।
साल 2024 में टीम इंडिया के युवा सितारों ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है औऱ टीम इंडिया लगातार जीतती जा रही है। वेस्ट इंडीज के साथ घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रिंकू सिंह (Rinku Singh) को सौंपी जा सकती है तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी जयसवाल के हाथों में हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत का कप्तान-उपकप्तान बदलना तय, फिर ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज
साल 2026 में सितंबर और अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएगी। साल 2023 में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 5 मैचों की टी20 सीरीज हुई जो कि काफी रोमांचक थी। इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-2 से अपने नाम किया था। टी20 की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम हमेशा से ही काफी मजबूत रही है।
रिंकू सिंह को मिलेगी टीम इंडिया की कमान!
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। इसी के साथ हो सकता है कि इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाए। तो वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हाल ही में टीम इंडिया का टी20 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया!
वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम मिलेगा तो वहीं टीम की कमान पूरी तरह से युवा हाथों में होगी। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया..
रिंकू सिंह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उपकप्तान), संजू सामसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, BGT के 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रिंकू और अर्शदीप को मौका