Team India: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरे का आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया भारत वापस लौट आएगी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगी।
हालांकि फैंस को ऑस्ट्रेलियाई दौरा खत्म होते ही बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकता है। आइए, नजर डालते हैं इस खिलाड़ी पर..
यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, देश को जिताए कई यादगार मैच
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद Team India का ये खिलाड़ी लेगा रिटायरमेंट
टीम इंडिया (Team India) जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई दौरा खत्म करते भारत वापस लौटेगी, दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) अपनी रिटारमेंट की घोषणा करके फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मान तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जिन भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास लेने की चर्चाएं हैं, उसमें आर अश्विन का नाम सबसे ऊपर हैं। अश्विन कंगारुओं की धरती पर टीम इंडिया के स्क्वाड का हिससा हैं लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह बन पाना मुश्किल हैं।
इस वजह से उठा सकते हैं बड़ा कदम
आर अश्विन के संन्यास लेने के पीछे के कई कारण हैं। वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, जहां उम्र और फिटनेस उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बन सकती है। अश्विन को विदेशी धरती पर कम ही मौके मिलते हैं।
ऑसट्रेलियाई दौरे पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका देकर चयनकर्ताओं ने भी भविष्य के लिए अश्विन का विकल्प तैयार करने के संकेत दे दिए हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) को अगले कुछ महीनों में विदेशी धरती पर ही टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें अश्विन को मौका मिलने की कम ही संभावना है। ऐसे में वह संन्यास का फैसला लेने पर मजबूर हो सकते हैं।
Team India के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं आर अश्विन
रविचंद्र अश्विन की बात करें तो उन्हें भारतीय क्रिकेट के लीजेंड ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में वह विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है। अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 105 टेस्ट मैचों में 536 विकेट लेने के साथ 3474 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 116 मुकाबलों में 156 विकेट और 707 रन दर्ज हैं। अश्विन ने भारत के लिए 65 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 72 विकेट के साथ 184 रन भी बनाए हैं।