रोहित शर्मा की वापसी से प्लेइंग-XI में खेल रहे 1-2 नहीं बल्कि इन 4 खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, टीम से होंगे ड्रॉप

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। उनकी वापसी के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग-XI का हिस्सा रहे इन 4 खिलाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है,...

author-image
CA Hindi Desk
एडिट
New Update
rohit sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का दूसरा टेस्ट एडिलेड के मैदान पर गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। पिंक बॉल से मुकाबला खेले जाने के कारण ये मैच डे-नाइट होगा, जिसकी शुरुआत 6 दिसबंर से होगी। पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम को 295 रनों से शिकस्त देने के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी हो चुकी है। इसके बाद तो प्लेइंग-XI का हिस्सा रहे इन 4 खिलाड़ियों के उन्होंने मुसीबत खड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6…. श्रीलंकाई ओपनर पर आ गई रोहित शर्मा की आत्मा, वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ क्रिकेट फैंस के उड़ाए होश

केएल राहुल को छोड़ना पड़ सकता है ओपनिंग स्लॉट

rahul

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले मैच में ओपनिंग की। हालांकि उनका प्रदर्शन शानदार रहा। पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में राहुल ने 26 और 77 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद उन्हें 6 नबंर पर बल्लेबाजी करना पड़ सकता है। क्योंकि रोहित एडिलेड में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एडिलेड टेस्ट में उतर सकते हैं। इसके साथ ही अंतिम ग्यारह में और कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल होंगे बाहर!

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी देवदत्त पडिक्क्ल (Devdutt Padikkal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के लिए भी खतरे की तरह होगी। राहुल 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो जुरेल को सीधे तौर पर प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा। हिटमैन की वापसी के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी कमबैक करने के लिए तैयार बैठे हैं। चोटिल होने के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर बैठने के बाद गिल एडिलेड में एक्शन में नजर आ सकते है। उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब उनकी वापसी से देवदत्त पडिक्कल को बाहर किया जा सकता है। 

ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम में भी हो सकता है बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, इसे लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। पंत ने पर्थ टेस्ट में 4 नंबर पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन गिल के आने के बाद वह पांचवे स्थान पर खिसक जाएंगे। हालांकि केएल की फॉर्म को देखते हुए उन्हें पांचवे नंबर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। जिसके बाद पंत छठे नंबर पर भी खेल सकते हैं। हालांकि इसकी तस्वीर मैच के दौरान ही पूरी तरह से साफ होती हुई नजर आएगी। लेकिन, हिटमैन की वापसी से प्लेइंग- इलेवन में इस तरह के छेड़छाड़ देखने को मिल सकते हैं।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ेंः RCB-KKR-LSG के कप्तान पद के राज से उठा पर्दा, ये 3 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी

Border-Gavaskar trophy ind vs aus Rohit Sharma