Axar Patel: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी अपना आक्रामक रूप दिखा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊ पारी खेल चुके ऑलराउंडर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 280 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ पारी खेल डाली है। कर्नाटका के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल ने मात्र 20 गेंदों में 56 रन ठोक डाले…
अक्षर पटेल की आतिशी पारी
घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। कर्नाटका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 56 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उनकी इस आतिशी पारी के दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 251 रन ठोक डाले और टीम को जीत दिलाई।
अक्षर पटेल ने गुजरात को दिलाई जीत
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी इस पारी के दम पर गुजरात को जीत दिलाई। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के तूफानी अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 251 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटका की टीम को मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे ने जोरदार शुरूआत दिलाई। लेकिन इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई और 20 ओवरों में 203 रनों पर सिमट गई।
टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया के लिए हर बार अहम खिलाड़ी बनकर सामने आते रहे हैं। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत में उन्होंने बेहतरीन योगदान दिया था। फाइनल के मैच में उनकी तेज पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया था। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ऑलराउंड रहा था और हर क्षेत्र में उन्होंने दमदार खेल दिखाया था। भारत के लिए अब तक 66 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 498 रन दर्ज हैं तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 65 विकेट झटके हैं।