New Update
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन,18वें सीजन में उनका जिगरी दोस्त मुंबई इंडियंस में खेलता हुए नजर नहीं आएगा. माना जा रहा था कि रिलीज किए जाने के बाद फ्रेंचाइजी हार्दिक के दोस्त को मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है. लेकिन, नीता अंबानी ने कम बोली लगाई और अपने हाथ पीछे खींच लिए. ऐसे में उनका पांड्या का दोस्त आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.
Hardik Pandya के दोस्त को मुंबई इंडियंस ने नहीं खरीदा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने दोस्त को मिस कर सकते हैं. क्योंकि, उनके सबसे करीबी दोस्त अब ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहे है. ईशान पिछले 7 सालों से इस टीम का हिस्सा थे. लेकिन, फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया. जिसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें किशन काफी भावुक नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने फ्रेंचाइजी से जुड़ी अपनी यादें भी सांझा की.
ईशान किशन को SRH ने 11.25 करोड़ में खरीदा
मुंबई इंडियंस के एक्स खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में काव्य मारन इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहा दिया. हैदराबाद की टीम ईशान किशन को 11.25 करोड़ में खरीदने में सफल रही. अब 18ें सीजन में नई फ्रेंचाइजी और नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
मुंबई के लिए खेल चुके हैं 89 मैच
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दोस्त ईशान किशन (Ishan Kishan) मुंबई इंडियंस को 2 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. वह साल 2019 और 2020 में चैपियंस टीम का हिस्सा रहे. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 89 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 15 अर्धशतक की मदद से 2325 रन बनाए. उसके बादजूद भी फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ी क नीलामी में बैक नहीं किया.