![Shubman Gill (5)](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/05/roV03pCnbmnxQzLU7sb9.png)
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं। इंजर्ड होने की वजह से उन्हें पहले मैच से बाहर कर दिया गया था। लिहाजा, अब वह एडिलेड टेस्ट में सीरीज का अपना पहला मैच खेलेंगे। जहां एक तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया में दूसरे मैच की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में उनके दुश्मन ने अपने बल्ले से बवाल काट दिया है। महज 28 गेंदों पर शतक जड़ इस खिलाड़ी ने सनसनी मचा दी है।
शुभमन गिल के दुश्मन ने मचाया कोहराम
भारत में खेल जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। युवा खिलाड़ी बल्ले और गेंद से धमाल मचाते नजर आए हैं। इस बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) के दुश्मन ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। गेंदबाजों की कुटाई कर इस खिलाड़ी ने तूफ़ानी पारी खेली और जमकर रन कुटें। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने बल्ले की ताकत साबित की।
FASTEST T20 HUNDRED BY INDIAN PLAYERS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2024
Abhishek Sharma - 28 balls.
Urvil Patel - 28 balls.
Rishabh Pant - 32 balls.
Rohit Sharma - 35 balls.
Urvil Patel - 36 balls. pic.twitter.com/PzHwsch7fV
विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम की तोड़ी कमर
5 दिसंबर को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में पंजाब और मेघालय के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर मेघालय ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया और स्कोरबोर्ड पर सात विकेट खोकर 142 रन लगा दिए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने महज 9.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टीम की इस जीत में अहम योगदान टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रतिद्वंदी अभिषेक शर्मा का रहा, जिन्होंने 365.2 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। छक्कों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने अपने करियर की ऐतिहासिक पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 29 गेंदों में आठ चौकों और 11 छक्कों की बदौलत 106 रन बनाए। सिर्फ 28 गेंदों पर ही उन्होंने सौ रन का आंकड़ा पूरा कर लिया।
शुभमन गिल के लिए खड़ी कर सकते हैं मुसीबत?
अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने उर्विल पटेल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के खास क्लब में एंट्री कर ली है। उनकी इस पारी ने भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। अभिषेक शर्मा का टी20 क्रिकेट में शानदार रहा है। वह अक्सर 20 ओवर के क्रिकेट में 200 के आसपास की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) का टी20 में स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 21 टी20 मैच में 139 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। ऐसे में इस फॉर्मेट में भारतीय टीम प्रबंधन उनसे पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को तवज्जो दे सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें टी20 में शुभमन गिल का दुश्मन कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6... मैदान पर ऋषभ पंत का तूफान, जड़ डाला इतिहास का सबसे तेज शतक, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां