साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, 4 युवा IPL स्टार्स होंगे शामिल

Published - 03 Dec 2024, 07:58 AM | Updated - 03 Dec 2024, 07:59 AM

ind vs sa

Team India: टीम इंडिया (Team India) को अगले साल टी20 सीरीज के लिए कई देशों की मेजबानी करनी है। 2025 की शुरुआत इंग्लैंड के साथ होगी जबकि आखिर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम रहेगी क्योंकि इस सीरीज के कुछ ही समय टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज के लिए कई धुरधंऱ खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जिसमें आईपीएल के 4 स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। चलिए नजर डालते है इन खिलाड़ियों पर..

यह भी पढ़ेंः वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय भारत की C टीम खेलने को तैयार

सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान?

surya

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20आई से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम (Team India) का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं की धरती सीरीज हराई थी। अभी तक सूर्य के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 इंटरनेशल में प्रदर्शन शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान उनके हाथों में ही होगी।

इन 4 आईपीएल स्टार्स की होगी एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 आईपीएल (IPL) स्टार्स की एंट्री होती हुई नजर आएगी। हालांकि ये खिलाड़ी मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), यश दयाल (Yash Dayal), रियान पराग (Riyan Parag) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम शामिल है।

अभिषेक शर्मा ने खुद को टीम का मुख्य ओपनर, जबकि रियान पराग और रिंकू सिंह भारतीय टीम के मैच फिनिशर के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं। यश दयाल भी अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6…. अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की कर डाली बेरहमी से कुटाई, वनडे में खेली 192 रन की पारी, जड़े 16 चौके 11 छक्के

Tagged:

team india IND VS SA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.