बैंक में नौकरी का मिला ऑफर तो टीम इंडिया के इस होनहार खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस दिन करेगा ज्वाइन

Team India: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बैंक में नौकरी करने पर मजबूर होना पड़ा है। ये खिलाड़ी अब बैंक में अपनी सेवाएं देते हुए नजर आएगा....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
sbi

Team India: साल 2024 में भारतीय टीम (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास के फैसले से फैंस को चौंका दिया। इनमें से कुछ खिलाड़ी घरेलू लीग खेल रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद बैंक में मिली नौकरी करने पर मजबूर हो गया है। इस खिलाड़ी ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6..., रणजी में ईशान किशन काट गए बवाल, 35 गेंदों पर 168 रन, इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षर से दर्ज करवाया अपना नाम

इस खिलाड़ी को मिला बैंक में नौकरी का ऑफर

sid kaul

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप-2008 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) बैंक में 9 से 5 की नौकरी कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने चंडीगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को ज्वाइन किया है। उन्होंने अपनी नौकरी की तस्वीरें भी साझा की हैं। जिसके बाद फैंस काफी भावुक भी नजर आए। क्योंकि एक समय ऐसा था जब सिद्धार्थ कौल को भारतीय टीम (Team India) का सबसे उभरता हुआ सितारा माना गया था। लेकिन विराटकी तरह वह खुद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित नहीं कर पाए।

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद लिया था फैसला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में सिद्धार्थ कौल अनसोल्ड रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपना ये फैसला 28 नवंबर को लिया था। जिसके साथ ही 34 वर्षीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अपने 17 साल पुराने करियर का अंत कर किया था।

सिद्धार्थ कौल के करियर पर एक नजर 

सिद्धार्थ कौल (Siddarth kaul) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए 6 ही अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का मौका मिला है। 3 वनडे मैचों में उनके नाम एक भी सफलता नहीं है जबकि 3 टी20 मैचों में 4 विकेट दर्ज हैं। वहीं आईपीएल के 55 मैच में उन्होंने 58 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ेंःबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, देश को जिताए कई यादगार मैच

team india Siddarth Kaul