Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। पर्थ टेस्ट में भले ही पंत को एक्शन में आने का ज्यादा मौका नहीं मिला हो लेकिन फैंस दूसरे टेस्ट में उनके धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लाल गेंद की क्रिकेट का भी खूंखार बल्लेबाज माना जाता है। इस फॉर्मेट में भी वह टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। आज हम आपको ऋषभ पंत की ऐसी ही एक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जब उन्होंने इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया था।
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा की वापसी से प्लेइंग-XI में खेल रहे 1-2 नहीं बल्कि इन 4 खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, टीम से होंगे ड्रॉप
रणजी ट्रॉफी में Rishabh Pant ने खेली थी धमाकेदार पारी
साल 2016 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट में झारखंड के मैदान पर दिल्ली और झारखंड के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने रणजी के इतिहास की सबसे धमाकेदार पारी खेली थी। पंत 67 गेंदों में 135 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 13 छक्के और 8 चोक लगाए। पंत के बल्ले से शतकीय पारी 48 गेंदों में आई थी। ऐसा करते ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
Rishabh Pant ने कराई थी दिल्ली की वापसी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धमाकेदार पारी की बदौलत उस मुकाबले में दिल्ली ने वापसी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) के दोहरे शतक की बदौलत झारखंड ने स्कोर बोर्ड पर 493 रन लगा दिए थे। जवाब में दिल्ली की पहली पारी 334 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया के एक्स फैक्टर रहे हैं Rishabh Pant
भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर कहा जाता है। उन्होंने इसे कई बार अपनी बल्लेबाजी से साबित भी किया है। पंत ने भारत के लिए 39 टेस्ट मैचों में 43.34 की औसत से 2731 रन, 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 और 76 टी20 मुकाबलों में 127.26 की स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए हैं।