Shubman Gill अफगानिस्तान के खिलाफ चुने जा सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक अफगानिस्तान दौरे पर जाना है. इस बीच दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें अफगानिस्तान और भारत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं. जिसमें चयनकर्ता युवा टीम को मैदान में उतार सकते हैं.
इस दौरे पर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. बोर्ड ने उन्हें जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था. गिल की कप्तानी में भारत ने सीरीज अपने नाम की थी. वहीं हीं अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें दौरे पर बड़ी भूमिका सौंपी जाती है तो गिल आसानी से इस किरदार को निभा सकते हैं.
रजत पाटीदार और साई सुदर्शन हो सकती है वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार की वापसी हो सकती है. बता दें कि रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने बंगाल के खिलाफ 68 और पंजाब के विरुद्ध 72 और मेघालय के खिलाफ 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
इस प्रारूप में उनकी वापसी हो सकती है. पाटीदार ने भारत के लिए अभी 1 वनडे मैच ही खेला है. वहीं दूसरी ओर साई सुदर्शन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वह भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने पिछले 3 वनडे मैचों में कमाल की बैटिंग करते हुए 63 की औसत से 127 रन बनाए हैं.