मोहम्मद शमी की पत्नी फिर हुईं आगबबूला, बोलीं- 'जब किसी का हलाला और दुष्कर्म किया जाता तब ये सारे मौलाना....'

Published - 21 Mar 2025, 11:42 AM

Mohammed Shami's wife Hasin Jahan defends daughter playing Holi

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर से अपने बोल्ड बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने शमी के रोजा न रखने पर भी तीखा बयान दिया है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। साथ ही हसीन जहां ने मौलानाओं पर भी जमकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने औरतों के पहनावे से लेकर बुर्का तक पर तंज कसा और हलाला, रेप को लेकर सवाल उठाया है। खिलाड़ी की वाइफ हमेशा से अपने बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इस बार उन्होंने क्या कुछ कहा है? जानिए..

किस बात पर भड़कीं शमी की पत्नी हसीन जहां

Mohammed Shami's wife Hasin Jahan defends daughter Holi

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां खिलाड़ी से अनबन को लेकर चर्चा में रहती हैं। होली के मौके पर हसीन जहां भी त्योहारों के रंग में डूबी दिखाई दीं। साथ ही शमी की बेटी की होली के रंगों में रंगी तस्वीर वायरल हुई। जिसपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इस पर हसीन जहां ने कहा है कि अगर उनकी बेटी के होली खेलना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहा कि

"अगर मेरी बेटी के या मेरे होली खेलने से किसी को ऐतराज है, तो मैं बस ये कहना चाहूंगी कि मैं दीन-धर्म से बिल्कुल भी गंवार नहीं हूं। मेरे पेरेंट्स ने हमें दीन की शिक्षा दी है। मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया। यही वो मुल्ला या मुसलमान हैं, जो औरतों के पहनावे, उनके चरित्र, बुर्का पहनने, उनके मंदिर जाने या दुर्गा पूजा मनाने पर उंगली उठाते हैं लेकिन जब कोई मर्द किसी औरत या लड़की के साथ गलत काम करता है, लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करता है, जब हलाला किया जाता है, रेप करके फेंक दिया जाता है, तब ये मौलाना लोग कहां चले जाते हैं?’

इस्लाम के नियम को लेकर उठाए सवाल!

हसीन जहां ने पुरुषों के इस्लाम न मानने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों को भी होली खेलने की इजाजत नहीं होती, तो फिर इरफान पठान से किसी ने सवाल क्यों नहीं पूछा। उन्होंने कहा कि इजाजत तो पुरुषों को भी नहीं है। इजाजत तो इरफान पठान को भी नहीं है। इन लोगों को कोई कुछ क्यों नहीं बोलता है। उन्होंने भी तो होली खेली। इस्लमान में वकीलों के झूठ बोलने पर भी पांबदी है तो वह क्यों झूठ बोलते हैं।

शमी के रोजा न रखने पर क्या बोलीं हसीन जहां

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के एनर्जी ड्रिंक पीने की तस्वीर काफी वायरल हुई। जिसपर भी काफी बवाल हुआ था कि रमजान के पावन महीने में उन्होंने रोजा नहीं रखा है। अब हसीन जहां ने इस पर आग में घी डालने वाली बात कह दी है। उन्होंने कहा कि

वो उन्हें जानती हैं, वो कभी रोजा नहीं रखते थे। शमी के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं रही है। वो रोजा इसलिए रखते थे क्योंकि एक टाइम खाना मिलेगा लेकिन दूसरे टाइम नहीं। तो इससे अच्छा रोजा ही रख लेते हैं। जब से मैं शमी को जानती हूं, तब से शादी के बाद तक मैंने कभी उसे रोजा करते नहीं देखा, कभी नमाज जरूर पढ़ा होगा। लेकिन, दूसरों का हक मारने में हमेशा आगे रहते हैं। इसने मेरा और मेरी बेटी का हक मारा है। एनर्जी ड्रिंक पीने पर इसको अगर मौलाना ने कुछ बोला है तो अच्छा किया है।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

Tagged:

Mohammed Shami Irfan Pathan hasin jahan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.