मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

Published - 15 Mar 2025, 08:08 AM

Mohammed Shami

Mohammed Shami: हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। इस धाकड़ खिलाड़ी ने पांच मैचों में 9 सफलताएं अर्जित की थी, जिसके दम पर भारत खिताब जीतने में सफल रहा था। मगर 34 साल के हो चुके शमी की फिटनेस एक बड़ी समस्या बनी रहती है। शमी (Mohammed Shami) को साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चोट लगी थी, जिससे रिकवर होने के लिए उन्हें एक साल से भी अधिक का समय लग गया था। वहीं, अब शमी को ODI टीम इंडिया में तीन खिलाड़ी भविष्य में रिप्लेस कर सकते हैं, जिसमें से नंबर दो वाला पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान का छोटा भाई है।

आवेश खान कर सकते हैं शमी को रिप्लेस!

भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को उनकी प्रतिभा के अनुसार अभी तक उतने मौके नहीं मिले हैं, जितनों के वह हकदार हैं। आवेश खान ने भारत के लिए 8 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 9 और 27 विकेट हासिल की है। आवेश का घरेलू सत्र भी काफी प्रभावशाली रहा था, जिसके बाद वह भविष्य में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के विकल्प के तौर पर सामने आ सकते हैं। आवेश ने 42 लिस्ट ए मुकाबलों में 49 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इकॉनमी भी 5 के करीब है।

अर्शदीप सिंह होंगे अगले जहीर

बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में शामिल जरूर किया गया था, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेले बिना स्वदेश लौट आए थे। खास बात यह है कि अर्शदीप सिंह ने भारत की घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे, इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया था, लेकिन वह आने वाले समय में वनडे में भारत के एक शानदार गेंदबाज के तौर पर सामने आ सकते हैं।

अर्शदीप अपनी काबिलीयत को टी20 फॉर्मेट में पहले ही साबित कर चुके हैं, जबकि वह वनडे टीम में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह को भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान का छोटा भाई भी माना जाता है क्योंकि दोनों एक तरह से यानी बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और दोनों का प्रदर्शन भारत के लिए काफी धमाकेदार रहा है। भविष्य में शमी (Mohammed Shami) को वनडे फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह रिप्लेस करने के मजबूत दावेदार हैं।

मुकेश कुमार

31 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7, 5 और 20 सफलताएं हासिल की हैं। मुकेश कुमार बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इसी टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि, मुकेश को करीब एक साल से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। मोहम्मद शमी की वापसी के बाद मुकेश की टीम इंडिया में वापसी पहले से मुश्किल हो गई है, लेकिन भविष्य में मुकेश कुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के स्थान पर गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि मुकेश कुमार ने अब तक 36 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44 विकेट हासिल की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 5.18 का रहा है, जो कि एकदिवसीय फॉर्मेट में काफी अच्छा माना जाता है।

ये भी पढ़ें- होली के दिन इस खिलाड़ी के घर पसरा मातम, 2 साल की बेटी की हुई मौत, डिप्रेशन में क्रिकेटर

ये भी पढ़ें- हो गया खुलासा, टेस्ट में कप्तानी नहीं करेंगे रोहित शर्मा!, गिल-यशस्वी या पंत, नहीं ये होगा नया कैप्टन

Tagged:

avesh khan Arshdeep Singh Mohammed Shami Mukesh Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.