5 खिलाड़ी जो टी20 फ़ॉर्मेट के मौजूदा समय में हैं सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज

Published - 22 Jun 2020, 07:57 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट खेलने का तरीका अब बदलता जा रहा है. टी20 फ़ॉर्मेट आने के बाद से खिलाड़ियों के खेलने का अंदाज अलग हो गया है. आज के समय में खिलाड़ी पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलने का प्रयास करता हुआ नजर आते हैं. आक्रामकता अब उनके खेल का एक हिस्सा बन चूका है.

टी20 फ़ॉर्मेट के आने के बाद खेल में बड़ा बदलाव आया है. छक्के लगाना अब कुछ खिलाड़ियों के लिए आम बात हो गयी है. वो बहुत ही आसानी से किसी भी समय गेंद को बाउंड्री के पार भेज देते हैं. जिसके कारण आज वो बहुत बड़े खिलाड़ियों के लिस्ट में शुमार हो गये हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ी के बारें में बताएँगे. जो टी20 फ़ॉर्मेट के मौजूदा समय में सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज के लिस्ट में नजर आते हैं. इन खिलाड़ियों के इज्जत पिछले कुछ सालों से लगातार रन बना कर कमाई है. हालाँकि कुछ दिग्गज इस लिस्ट में नहीं नजर आ रहे हैं.

5. जेसन रॉय

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का नाम इस लिस्ट में शामिल है. रॉय अपनी टीम के लिए आक्रामक शुरुआत करते हुए नजर आते हैं. पॉवरप्ले का फायदा अपनी टीम को वो पहुंचाते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण वो इंग्लैंड के लिए मैच विनर बल्लेबाज बन गये हैं.

जेसन रॉय ने अब तक इंग्लैंड की टीम के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में 35 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24.57 के औसत से 860 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 5 अर्द्धशतक बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 147.51 का रहा था. जबकि इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 78 रनों का रहा है.

रॉय के खेल में नजर आता है की वो आक्रामक खिलाड़ी हैं. जो गेंदबाज को देखने के बजाय गेंद पर अपना ध्यान बनाते हैं. जो उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी भी बनाता है. जिसके कारण वो किसी भी समय मैच को पलटने की प्रतिभा रखते हैं. जो उन्हें बड़ा खिलाड़ी भी बनाती है.

4. इविन लुईस

वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस का नाम इस लिस्ट में शामिल है. जो पिछले कुछ सालों से अपनी टीम के लिए मौका मिलने पर तेजी से रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. लुईस मैच के पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाते हुए नजर आ जाते हैं.

इविन लुईस ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 32 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.21 के औसत से 934 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 6 अर्द्धशतक और 2 शतक भी मारें हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 155.41 का रहा है. उनका इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रनों का रहा है.

लुईस जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. उसे देखकर विपक्षी टीम के गेंदबाजो में डर बना रहता है. इविन लुईस अपने अकेले के दम पर मैच को निकालने की क्षमता रखते हैं. जो कारनामा उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई बार करके भी दिखाया है.

3. कॉलिन मुनरो

न्यूजीलैंड के मौजूदा सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. मुनरो बड़ी और आक्रामक पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. जो उन्हें बहुत ज्यादा खास भी बनाती है. टी20 फ़ॉर्मेट में कॉलिन मुनरो एक बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं.

कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक टी20 फ़ॉर्मेट में 65 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.35 के औसत से 1724 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 11 अर्द्धशतक और 2 शतक भी बनाये हैं. जबकि मुनरो का स्ट्राइक रेट 156.44 का रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 का हैं.

मुनरो का कद इस फ़ॉर्मेट में इसलिए बड़ा है. क्योंकि उसमें निरंतरता नजर आती है. जो अपने अकेले के दम पर मैच को निकालने की क्षमता रखते हैं. जो कारनामा उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई बार करके भी दिखाया है. जिसके कारण वो टीम के अहम हिस्सा बने हुए हैं.

2. आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच का नाम इस लिस्ट में नजर आता है. उन्होंने अन्य फ़ॉर्मेट में भी अच्छा किया है लेकिन टी20 फ़ॉर्मेट में उनका खेल और बेहतर नजर आता है. जिसके कारण वो इस फ़ॉर्मेट में आज के समय में बहुत बड़े खिलाड़ी नजर आते हैं.

आरोन फिंच ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में 61 मैच खेले हैं. जिसमें उनोने 38.25 के बहुत ही शानदार औसत से 1989 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 12 अर्द्धशतक और 2 शतक भी लगाये हैं. जबकि आरोन फिंच का स्ट्राइक रेट इस समय 155.88 का है.

फिंच का इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 रनों का है. फिंच इस फ़ॉर्मेट में अकेले के दम पर मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं. जो उन्हें बहुत ज्यादा खास भी बनाती है. भविष्य में भी वो ऐसा करते हुए नजर आ सकते हैं. उनका खेल अब और बेहतर होता जा रहा है.

1. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा टी20 फ़ॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. जो मैच को एकतरफा बनाने की कला को बहुत अच्छे से जानते हैं. उसके अलावा आसानी से किसी भी गेंदबाज को छक्के लगाने की कला में सबसे माहिर बल्लेबाज भी रोहित ही हैं.

रोहित शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में 108 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.24 के औसत से 2773 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 21 अर्द्धशतक और 4 शतक भी लगाये हैं. जबकि रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट इस बीच 138.79 का रहा है. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस फ़ॉर्मेट में 118 रनों का रहा है.

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित पहली गेंद से बड़ा शॉट नहीं खेलते हैं. लेकिन जब ऐसे शॉट खेलना शुरू करते हैं तो उन्हें रोकना किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए मुश्किल हो जाता है. मैदान पर सेट होने के बाद रोहित सिर्फ गलती से ही आउट हो सकते हैं.

Tagged:

आरोन फिंच इविन लुईस जेसन रॉय कॉलिन मुनरो