6,6,6,6,6,6,6,6..... केदार जाधव का तूफानी अंदाज! रणजी में 21 चौके और 12 छक्कों से बनाए 283 रन

टीम इंडिया के बल्लेबाज केधार जाधव ( Kedar jadhav) ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने 21 चौके और 12 छक्कों की मदद से असम के खिलाफ 283 रन ठोक दिए... 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,6,6..... Kedar jadhav का तूफानी अंदाज! रणजी में 21 चौके और 12 छक्कों से बनाए 283 रन 

6,6,6,6,6,6,6,6..... Kedar Jadhav का तूफानी अंदाज! रणजी में 21 चौके और 12 छक्कों से बनाए 283 रन 

Kedar Jadhav: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर भारत में घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा है. उनमें से कई खिलाड़ियों ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से मेला लूट लिया. इस बीच विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले केदार जाधव (Kedar Jadhav) की पारी सुर्खियों में आ गई है. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए असम के गेंदबाजी की कमर तोड़ दी. जादव ने रणजी में 283 रनों की पारी खेलकर एक नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया. 

Kedar Jadhav ने रणजी ट्रॉफी में खेली 283 रनों की पारी  

Kedar Jadhav

भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में में पिछले साल असम के कमाल की पारी खेली थी. केधार जाधव ने 283 गेंदों में 283 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 12 छक्के भी देखने को मिले. यह उनके टेस्ट करियर की बेस्ट पारियों में से हैं. हालांकि जाधव फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का करिश्मा कर चुके हैं. 

Kedhar Jadhav

केदार जाधव की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने बनाए 594 रन 

रणजी ट्रॉफी में 6 जनवरी साल 2023 में महाराष्ट्र और असम का आमना सामना हुआ था. इस मुकाबले में असम ने दोनों पारियों में बैटिंग करते हुए 274 & 309/6 रन बनाए थे. जबाव में पहली पारी में बैटिंग के लिए आई महाराष्ट्र की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 594 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. इस मुकाबले मे केदार जाधव (Kedar Jadhav) 283 रनों की पारी खेलकर अहम किरदार अदा किया था. लेकिन, इस मैच का निर्णय नहीं सका और यह  मैच ड्रॉ रहा. 

केदार जाधव इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास 

केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने 3 जून, 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंन इस बात की जानकारी  सोशल मीडिया पर पोस्ट की. केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया. उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने क्रामनुसार 1389 और 122 रन बनाए. 

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा कप्तान रहे तो BGT में नहीं रुकेगा हार का सिलसिला, ये 3 आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Kedar Jadhav Retirement Ranji trophy kedar jadhav