रोहित शर्मा कप्तान रहे तो BGT में नहीं रुकेगा हार का सिलसिला, ये 3 आंकड़े दे रहे हैं गवाही

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर घर में सीरीज न हारने का 12 साल पुराना कलंक है। अब उनके सेर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

author-image
Nishant Kumar
New Update
    Rohit Sharma, Team India ,  bgt 2024-25

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा पर घर में सीरीज न हारने का 12 साल पुराना कलंक है। अब उम्मीद है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह घर में सीरीज हारने का कलंक मिटा देंगे। क्योंकि पिछले एक दशक से भारत ने इस ट्रॉफी पर अपना दबदबा कायम रखा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया ने पिछले दो दौरे पर जीते हैं। लेकिन इस बार भारत पर BGT मैच हारने का कलंक भी लगने वाला है। साथ ही यह पूरी तरह संभव है कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए मैच हार जाए। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं

Rohit Sharma कप्तान रहे तो टीम इंडिया हार जाएगी!

Virat Kohli नहीं ये खिलाड़ी BGT के बाद ले सकता है संन्यास ? 

दरअसल, गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार एक संयोग है। यह संयोग रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) द्वारा सीरीज के बीच में कप्तानी संभालने के कारण है। मालूम हो कि  भारतीय टीम ने पहला मैच जीता था। पिता बनने की वजह से रोहित इस मैच में उपलब्ध नहीं थे। बुमराह ने भारत की कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई।

अब दूसरे मैच में हिटमैन की वापसी हुई और भारत मैच हार गया। उन्होंने 10 विकेट भी लिए। अब यह घटना सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो बार हुई है, जब हिटमैन ने सीरीज के बीच में कप्तानी की। भारत को हार मिली है। ये आंकड़े किसी और टीम के खिलाफ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारे  

बता दें कि पिछले साल मार्च में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी। भारत ने यह मैच जीता था। वनडे सीरीज के पहले  मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने दूसरे मैच में भारत की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन उसके बाद भारत दोनों मैच हार गया। इतना ही नहीं, यह घटना फिर से हुई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में वनडे सीरीज खेली थी।

सीरीज के बीच में कप्तान बनना रहा अशुभ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने भारत की कप्तानी की थी। राहुल ने कप्तान के तौर पर इस सीरीज के दोनों मैच जीते थे। भारत ने सीरीज भी जीती थी। उसके बाद तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी की थी। लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर यह घटना हुई। इन तीन आंकड़ों की वजह से ऐसा कहा जा रहा है। सीरीज के बीच में रोहित शर्मा का कप्तान बनना टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अशुभ रहा है। यही कारण है कि भारत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने की संभावना है।

 

ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी मैच खेल चुके ये 2 भारतीय खिलाड़ी, भारत लौटते ही करेंगे संन्यास का फैसला

team india BGT 2024-25 Rohit Sharma