केएल राहुल को बहुत मौके मिले, अब रोहित शर्मा का समय है: गौतम गंभीर

Published - 21 Sep 2019, 08:50 AM

खिलाड़ी

वेस्टइंडीज दौरे पर जब केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उसी समय से मांग उठ रही थी की रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी कराई जाए. जिसके बाद चयनकर्तायों ने भी रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में चुना है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है.

गौतम गंभीर ने कहा आ गया है रोहित शर्मा का समय

गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में सांसद गौतम गंभीर अपनी राय खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं. गौतम गंभीर ने अब रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि

"मुझे लगता है की हमने केएल राहुल को बहुत ज्यादा मौका दे दिया है. अब समय आ गया है की रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाए. यदि आप उन्हें टीम में शामिल करते हो तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए."

उन्होंने आगे कहा कि

" यदि उनकी जगह टीम में नहीं बन पा रही है तो उन्हें टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है. वो बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं उसे बेंच में नहीं बैठाना चाहिए."

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेंगे सलामी बल्लेबाजी

रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टीम में चुना गया था. लेकिन दोनों टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया. जिसके बाद अब उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया है.

हिटमैन शर्मा ने अब तक इससे पहले कभी भी लाल गेंद के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी नहीं की है. जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन में कप्तान के रूप में जगह दी गयी है. जहाँ पर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.

कल बैंगलोर में खेला जायेगा आखिरी टी20 मैच

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को कल बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलना है. जहाँ पर रोहित शर्मा से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. जो 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में भी हिटमैन का आत्मविश्वास बढ़ा सके.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा केएल राहुल गौतम गंभीर