MI vs LSG: हार्दिक पाड्या के घर में ऋषभ पंत दिखाएंगे दादागिरी, कौन किस पर पड़ेगा भारी ? उससे पहले जान ले मुकाबले के 3 बड़े बैटल
Published - 26 Apr 2025, 12:31 PM

Table of Contents
MI vs LSG: रविवार को वानखेड़े में आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (MI vs LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मुकाबल में हार्दिक पांड्या अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत की टीम से मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगे. मुंबई को लखनऊ ने एकाना क्रिकेट स्टेडियम में करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया था. या फिर ऋषभ पंत अपने गढ़ में हराने के बाद मुंबई को मुंबई में हराने का जिगरा दिखा पाएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा. आइए इस मैत से पहले दोनों टीमों के Key Battles के बारे में जान लेते हैं जो इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ सकते हैं..
निकोलस पूरन के लिए जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं बड़ी चुनौती
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/26/d4uLIzjsSpqAoS21UTWJ.jpg)
लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में गर्दा उड़ा रखा है. इस सीजन में उनके बल्ले से रन बन नहीं बल्कि बह रहे हैं. पूरन ने अभी लाजवाब बैटिंग की है. 9 मैचों में 62 की शानदार औसत से 377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. लेकिन पिछले3 मैचों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में वह मुंबई के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. लेकिन इतना आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि, उनके सामने दुनिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सामने होंगे.
हार्दिक पांड्या को पता है कि पूरन एक बार सेट हो गए तो वह क्या कर सकते हैं. ऐसे में उनकी कोशिश यही रहेगी अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा करे उनरे सामने बुमराह को लाए. बुमराह उनका विकेट लेकर मुंबई की टीम को एक बड़े खतरे से बचाए या फिर पूरन निडर होकर जस्सी के खिलाफ बैटिंग करते दिखंगे. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
फॉर्म में लौट रहे रोहित शर्मा को मुश्किल में डाल सकते हैं लॉर्ड ठाकुर
आईपीएल 2025 के शुरुआती सीजन में रोहित शर्मा संघर्ष करते हुए नजर आए थे. जिसकी वजह से उन्हें एक मैच से बाहर भी बिठा दिया गया था. लेकिन, अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा ने पिछले मैच में दो मैच में फॉर्म में दिखे हैं. उनके पुराने देवर देखने को मिले. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक शतक लगाकर लखनऊ के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
लेकिन, उनके सामने विकेटों का अंबार लगाने वाले शार्दुल ठाकुर होंगे. रणजी में दोनों एक ही टीम से खेलते हैं. ठाकुर रोहिक की कमजोरियों को भलीभांती जानते हैं. वानखेड़े में काफी गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्हें पता हैं हिटमैन को कैसे आउट किया जा सकता है. बता दें कि रोहित अपनी टीम के लिए अकेले दम पर मैच जीत सकते हैं और LSG उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की उम्मीद करेगी.
क्या मिचेल मार्श को दीपक चाहर अपने स्विंग के जाल में फंसा सकते हैं ?
तीसरे खिलाड़ी के रूप में मिलेच मार्श और दीपक चाहर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी नई बॉल से धमाल मचाने में माहिर है. मिचले मार्च ने पॉवर प्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी की, जबकि दीपक चाहर ने नई गेंद से बल्लेबाजों को बांधकर रखा है.
बता दें कि इस सीजन में जहां मार्श बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं, वहीं चाहर अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं. पिछले मैच में चाहर ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 12 रन खर्च किए और 2 विकेटे अपने नाम की. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर अच्छी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि मार्श अच्छी शुरुआत न करें और एलएसजी के लिए बड़े स्कोर की नींव रखें या फिर चाहर उन्हें अपने गेम प्लान में फंसा सकते है.